|
साथी नहीं तो सिगरेट ही सही | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरान न हों यह मादा चिंपान्ज़ी अकेलेपन से इतनी उदास है कि उसने सिगरेट पीना और थूकना शुरू कर दिया है. एक शांत स्वभाव की मादा चिंपान्ज़ी आज बिना साथी के इतनी उदास परेशान है कि बिगड़ी हरकतों पर उतर आई है. आमतौर पर सभ्य रहने वाली 13 वर्षीय फ़िली सेक्स के बिना अब बुरी आदतों की आदी हो गई है. यह कहना है चीन के केंद्रीय हेनान प्रांत के ज़ेन्ज़ू चिड़ियाघर की निदेशक लियु बिंग का. चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ख़बर दी है कि चिड़ियाघर में फ़िली को एक साथी से मिलवाया भी गया था लेकिन वो चिंपान्ज़ी उससे उम्र में 28 साल बड़ा था और फ़िली की “ज़रूरतों पर खरा नहीं उतरा”. चिड़ियाघर की निदेशक का कहना है फ़िली को निकोटीन की लत अभी नहीं लगी है और वो केवल दर्शकों की नकल उतार रही है. लेकिन वो सिगरेट पीने में ख़ासी रूचि ले रही है और देखा जा रहा है कि जो चाहिए वो पाने के लिए वो कुछ भी करने पर उतारू है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जब फ़िली ने एक दर्शक को सिगरेट जलाते हुए देखा तो उत्तेजित हो गई और जब सिगरेट नहीं मिली तो उधम मचाने लगी. चिड़ियाघर की सैर को आए एक लड़के ने कहा “एक आदमी ने सिगरेट का जला हुआ टुकड़ा फेंका तो फ़िली ने उसे लकड़ी की मदद से उठाने की कोशिश भी की.” |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||