|
शाहिद-करीना.....मिलेंगे-मिलेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सब लोग ये सोच रहे हैं कि करीना कपूर और शाहिद कपूर की साथ में आख़िरी फ़िल्म जब वी मेट है लेकिन ऐसा नहीं है. एक और फ़िल्म है जो दोनों ने साथ की है और वो है सतीश कौशिक की मिलेंगे मिलेंगे. ये फ़िल्म कुछ समय से ख़त्म होकर तैयार पड़ी है. अब रिलीज़ की तारीख़ फ़ाइनल होनी है. उसके अलावा भी आगे क्या होगा- ये कोई नहीं कह सकता है. असली जीवन में करीना और शाहिद अलग हुए हैं, इसका मतलब ये नहीं कि अगर कोई निर्माता या निर्देशक उनके पास कोई अच्छी कहानी लेकर जाता है तो वो साथ काम करने के लिए मना कर देंगे. पहले की तरह उनका साथ आना आसान नहीं है, पर नामुमकिन भी तो नहीं है. और वैसे भी इस इंडस्ट्री में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता...न दोस्ती.....न दुश्मनी.....न प्यार.....और न नफ़रत. ******************************************************************* देओल परिवार का दावा सनी देओल अपने विजेयता फ़िल्म्स के बैनर को फिर से जीवित कर रहे हैं. वो भी एक या दो नहीं, बल्कि चार-चार फ़िल्मों के साथ. बॉबी देओल के साथ पहली फ़िल्म चमकू दशहरा के दिन शुरू हो गई.
इस फ़िल्म के निर्देशक कबीर कौशिक हैं जिन्होंने इससे पहले शहर फ़िल्म बनाई थी. इसमें बॉबी देओल के साथ प्रियंका चोपड़ा, रितेश देशमुख और इरफ़ान ख़ान भी हैं. दूसरी फ़िल्म मैन में सनी देओल होंगे और इस फ़िल्म का निर्देशन भी सनी ख़ुद करेंगे. लेखक और सह निर्देशक नीरज पाठक होंगे. तीसरी फ़िल्म मास्टर्स में तीनों देओल के साथ नज़र आएँगे. जी हाँ, आपने ठीक समझा. धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल को पर्दे पर दोबारा साथ लाने वाले और कोई नहीं बल्कि अनिल शर्मा ही हो सकते हैं. अपने के बाद मास्टर्स पहली फ़िल्म होगी जिसमें तीनों एक साथ काम करेंगे. और आख़िरी फ़िल्म छूमंतर में सनी और बॉबी होंगे. इस फ़िल्म के निर्देशन की डोर लेखक रूमी जाफ़री के हाथों में होगी. सनी ने बताया, "पापा, बॉबी और मैं तीनों मिल कर फ़िल्मों के निर्माण का काम देखेंगे. इसलिए चार फ़िल्में एक साथ बनाना मुश्किल काम नहीं होगा. मैं चाहता हूँ कि हर साल विजेयता के बैनर तले बनी चार-पाँच फ़िल्मों रिलीज़ हो." ******************************************************************* जोधपुर जाएँगे सल्लू मियाँ सलमान ख़ान 23 अक्तूबर को जोधपुर जाएँगे. 24 तारीख़ को जोधपुर हाई कोर्ट में सलमान को पेश होना है. दो महीनों पहले जब सलमान को कोर्ट से ज़मानत मिली थी, तो सुनवाई की अगली तारीख़ 24 अक्तूबर को पड़ी थी.
हाल ही में सलमान मुंबई में बोनी कपूर की वांटेड की शूटिंग कर रही हैं. एक दिन के लिए जब वो जोधपुर में होंगे तब निर्देशक प्रभु देवा उनके बिना जो सीन फ़िल्माने हैं, वो शूट कर लेंगे. वैसे ये शूटिंग 20 दिनों की है और इस बार काफ़ी एक्शन सीन भी शूट किए जा रहे हैं. एक एक्शन सीन तो ट्रेन के कम्पार्टमेंट में शूट हो रहा है जिसके लिए एक ट्रेन के डब्बे का सेट फ़िल्मसिटी में ख़ास तौर पर बनाया गया है. इस एक्शन सीन में सलमान नायिका आयशा टाकिया और उनके छोटे भाई को गुंडों से बचाते हैं. फ़िल्में में सलमान भी एक गुंडे का रोल ही कर रहे हैं. एक ऐसा गुंडा जो दूसरों के लिए वसूली करते हैं. ******************************************************************* सुभाष घई को अनिल का इंतज़ार सुभाष घई की फ़िल्म ब्लैक एंड व्हाइट में अनिल कपूर का सिर्फ़ एक दिन का काम बाक़ी है. लेकिन उसके लिए सुभाष गई दो-तीन महीनों से रुके हुए हैं.
मज़े की बात तो ये है कि इस एक दिन की शूटिंग के बाद फ़िल्म भी ख़त्म हो जाएगी. तो क्या अनिल कपूर इतने व्यस्त हैं कि उनके पास एक दिन का भी समय नहीं है? ऐसा नहीं है. दरअसल बात ऐसी है कि अनिल इन दिनों यश चोपड़ा की फ़िल्म टशन की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें उनका खलनायक का रोल है. उस रोल के लिए उनके बाल लंबे हैं और चेहरे पर दाढ़ी भी है. जबकि ब्लैक एंड व्हाइट के लिए उनके बाल साधारण हैं और चेहरा भी साफ़. इसलिए सुभाष घई को अनिल की तारीख़ के लिए कुछ हफ़्ते और रुकना पड़ेगा. तब तक अनिल कपूर का टशन में काम ख़त्म हो जाएगा. ******************************************************************* कर्ज़ की दुविधा टी-सिरीज़ के भूषण कुमार परेशान हैं. कर्ज़ की री-मेकिंग राइट्स को उन्होंने ख़रीद लिए और इसके लिए हिमेश रेशमिया को भी साइन कर लिया.
लेकिन उनके लेखक, निर्देशक, नायक और उन्हें ख़ुद को ये समझ नहीं आ रहा है कि फ़िल्म में हिमेश का डबल रोल होना चाहिए या नहीं. सुभाष घई ने अपनी फ़िल्म कर्ज़ के बारे में कई बार कहा है कि उनकी कर्ज़ बॉक्स ऑफ़िस पर बड़े शहरों के अलावा कहीं और इसलिए नहीं चली क्योंकि दर्शक ये समझ ही नहीं पाए कि राज किरण पुनर्जन्म में ऋषि कपूर के रूप में आए हैं. हिंदी फ़िल्मों के दर्शक पुनर्जन्म तभी समझते हैं जब डबल रोल हो. इसलिए हिमेश को डबल रोल देने की बात हुई. लेकिन दूसरी ओर ये भी बात है कि उन्हें कर्ज़ से कुछ ज़्यादा अलग नहीं करना है. यानी वे यह भी सोच रहे हैं कि हिमेश एक रोल ही अदा करें और दूसरा रोल किसी और को दिया जाए. अब देखिए ये बहस किस अंजाम तक पहुँचती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैडोना ने किया ऐतिहासिक अनुबंध17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस एकलव्य पर विवाद ने और तूल पकड़ा15 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्म महोत्सव में 'अम्मा' सम्मानित14 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस उम्र की सीमाओं से परे हूँ: देव आनंद15 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'भारतीय फ़िल्म उद्योग को बदलना होगा'13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर का 'पंडाल जीत गया'13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सदाबहार गायक थे किशोर कुमार13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अनिक धर बने 'सारेगामापा' के विजेता13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||