|
अनिक धर बने 'सारेगामापा' के विजेता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल के अनिक धर ने ‘सारेगामापा चैलेंज 2007’ प्रतियोगिता जीत ली है. ज़ीटीवी के रियलिटी शो सारेगामापा के फ़ाइनल में उन्होंने राजस्थान के राजा हसन को हराया. पाकिस्तान के अमानत अली तीसरे नंबर पर रहे. इस कार्यक्रम में विजेता का चयन दर्शकों के वोटों से किया गया. पहले नंबर पर रहे अनीक को 3.65 करोड़ एसएमएस मिले जबकि राजा हसन को 3.52 करोड़ और अमानत अली को 3.43 करोड़ एसएमएस हासिल हुए. मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित एक समारोह में इस शो के विजेताओं की घोषणा की गई. विजयी प्रतियोगियों को फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार और विद्या बालन ने पुरस्कृत किया. अमरीका की मौली देव 'श्रेष्ठ प्रस्तुति करने वाली कलाकार' घोषित की गईं. मौली कुछ सप्ताह पहले प्रतियोगिता से बाहर हो गईं थीं. लखनऊ की पूनम यादव को सारेगामापा की 'स्पार्क आफ़ द शो' ट्राफी दी गई. इसके पहले अनिक सारेगामापा बांग्ला के भी विजेता रहे हैं. पाकिस्तान से आए अमानत ने कहा कि उन्हें हिंदुस्तान में जितना प्यार मिला, उससे वो बेहद खुश है. अनिक हिमेश रेशमिया के ‘रॉक’ घराने में रखे गए थे जबकि राजा हसन विशाल शेखर के ‘हिट’ घराने से और अमानत अली को इस्माइल दरबार के ‘जोश’ घराने से जुड़े थे. इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रशांत बन गए 'इंडियन आइडल' 23 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमेरिकन आइडल से संजय की विदाई19 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रब्बी शेरगिल के साथ 'एक मुलाक़ात'30 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कैलाश खेर के साथ 'एक मुलाक़ात'16 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस धूम मचाती राजस्थानी लोक धुनें04 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मैं स्वीकार करता हूँ कि मैं नाक से गाता हूँ'25 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||