BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 सितंबर, 2007 को 09:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धूम मचाती राजस्थानी लोक धुनें

राजस्थान
राजस्थान का लोक संगीत दुनियाभर में लोकप्रिय होता जा रहा है
पंजाबी लोक संगीत की धुनें दुनिया भर में धूम मचा रही हैं और अब उसके पड़ोसी राज्य राजस्थान का लोक संगीत भी अपने पैर पसार रहा है.

बाज़ार के जानकार कहते हैं कि राजस्थानी लोक संगीत का सालाना कारोबार लगभग सौ करोड़ रुपए तक पहुँच गया है. नकली कैसेट और सीडी का कारोबार तो इससे दोगुना अधिक है.

लोक संगीत के सुर पहले किले, महलों तक सीमित थे. अब मरुस्थल का संगीत दुनिया के हर हिस्से तक जा पहुँचा है.

तकनीक ने पहले इसे कैसेट, फिर सीडी में उतारा तो इसके मीठे बोल यूरोप तक सुने जाने लगे, अब तो इंटरनेट पर भी राजस्थानी लोक संगीत की भरमार है.

राजस्थान की एक प्रमुख म्यूजिक कंपनी के केसी मालू कहते हैं,'' तकनीक से गुणवत्ता में सुधार आया, शब्द संगीत के साथ कानों तक ठीक से पहुँचने लगे तो माँग भी बढ़ने लगी.''

माँग का अनुमान इससे लगा सकते हैं कि केरल से कश्मीर तक हर जगह राजस्थानी संगीत के कैसेट-सीडी बिकते दिखते हैं.

राजस्थान की रागिनी

थार रेगिस्तान के पारंपरिक मांगणियार कलाकारों ने हर जगह अपनी कला के जलवे बिखेरे तो बाक़ी कलाकारों को भी नए मंच और मौक़े मिले.

सारा मैंडी
ऑस्ट्रेलिया की सारा मैंडी राजस्थानी लोक संगीत में निपुण हैं

रागिनी बरंगे यूं तो छत्तीसगढ़ की एक कलाकार हैं, लेकिन उन्हें राजस्थान के लोक संगीत ने इतना प्रभावित किया कि उनकी आवाज़ राजस्थानी गीतों में गूंजने लगी.

रागिनी कहती हैं कि राजस्थानी लोक संगीत में अदभुत कशिश है. जब मैंने पहली बार सुना तो सोचा काश मैं भी इन गीतों को गा पातीं. ये काश सच में बदल गया है, राजस्थानी में मेरे तीन कैसेट आ चुके हैं.

संगीत की दुकानों में राजस्थानी गीत संगीत के कैसेट और सीडी सजे मिलते हैं.

जयपुर में संगीत की दुकान चलाने वाले मनोज अरोड़ा कहते हैं, ''हाल के वर्षों में राजस्थानी संगीत की माँग बढ़ी है. इनकी उतनी ही माँग है जितनी हिंदी फ़िल्मों के गीतों की.''

पारंपरिक संगीत दिल को छू जाता है. ऑस्ट्रेलिया की सारा मैंडी तो इस लोक संगीत पर इस कदर मोहित हुईं कि उन्होंने केसरिया बालम जैसे गीत सीखे और मंच पर प्रस्तुति देना भी शुरू कर दिया.

सारा कहती हैं,'' इस गीत संगीत में जो मिठास है, वो कहीं और नहीं मिलती.''

तकनीक का दौर

लेकिन ये तकनीक का दौर है, इसमें कलाकार पीछे छूट गया है.

 सुर वही है, स्वरूप बदल गया है. पहले गीत और संगीत अवसर के अनुकूल होते थे. लेकिन अब इसमें कमी आई है. अब कलाकार के गले की जगह तकनीक और मशीनी उपकरण पर ज्यादा जोर है
चंद्रमणि, जवाहर कला केंद्र

जवाहर कला केंद्र की चंद्रमणि सिंह कहती हैं,'' सुर वही है, स्वरूप बदल गया है. पहले गीत और संगीत अवसर के अनुकूल होते थे. लेकिन अब इसमें कमी आई है. अब कलाकार के गले की जगह तकनीक और मशीनी उपकरण पर ज्यादा जोर है.''

म्यूजिक कंपनी के मालू कहते हैं,'' पहले टेप था, फिर इसकी जगह सीडी ने ली, उससे लोक संगीत को लोकप्रिय बनाने में मदद मिली.''

उनका कहना था कि पहले लोक कलाकार सिर्फ़ गाते भर थे, अब वे सुनने भी लगे हैं, फिर मोबाइल ने भी बड़ी मदद की है. पहले हम कलाकार को बुलाने के लिए संदेशवाहक रखते थे, अब मोबाइल से दूर-दराज़ के इलाक़े में रहने वाले लोक कलाकारों तक पहुँच आसान हो गई है.

मालू मानते हैं कि कलाकार की जगह तकनीक थोड़ी अहम हुई है.

थार मरुस्थल के कलाकारों ने सदियों तक संगीत की साधना की, उसे इबादत की तरह जिया इसलिए उसमें माटी की महक और मिठास है.

लेकिन संगीत अब बाज़ार में है, देखना यह है कि उसकी यह मिठास किस हद तक बरकरार रह पाएगी.

सारा लोक संगीत की दीवानी
ऑस्ट्रेलिया की सारा राजस्थान के लोक संगीत में रमकर गाने भी लगी हैं.
अलाम्सा और मारकोसभारतीयता की रंगत
भारत में शादी ब्याह की रंगत और रीति-रिवाज़ विदेशियों को लुभा रहे हैं.
शादी का जोड़ाबेगानी शादी में...
यह तो वही बात हुई कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. भला कैसे...
इससे जुड़ी ख़बरें
लिज़-अरुण की शादी में लोक संगीत
09 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुरों की साधना का संघर्ष
10 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कैरीबियाई और भोजपुरी का संगम
23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'पहले संगीत का प्रचार नहीं होता था'
02 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रंगों में ढलते संगीत के सुर
24 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>