BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 जून, 2007 को 21:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मैं स्वीकार करता हूँ कि मैं नाक से गाता हूँ'

हिमेश रेशमिया ने माना है कि वो नाक से गाते हैं और इसका उन्हें कोई मलाल नहीं है.

उनका कहना है कि हाई पिच पर गाते समय कुछ सुरों के लिए नाक का सहारा लेना पड़ता है.

उनकी फ़िल्म 'आप का सुरूर' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसमें वो हीरो के रूप में नज़र आएँगे.

घमंडी, नाक से गाने वाला,ये कुछ ऐसे विशेषण हैं जो हिमेश रेशमिया का पीछा कभी नहीं छोड़ते.

 जी हाँ मैं पूरी ईमानदारी से स्वीकार करता हूँ कि मैं नाक से गाता हूँ. मैं अपना बचाव करने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ. लेकिन मेरा मानना है कि 99 प्रतिशत लोग मेरे साथ हैं, केवल एक प्रतिशत ही मेरे ख़िलाफ़ हैं
हिमेश रेशमिया

हिमेश पहले गायक फिर कंपोजर और अब अपनी पहली फ़िल्म के रिलीज़ होने के साथ ही अभिनेता के रोल में भी लोगों के सामने आ रहे हैं.

हिमेश का कहना था,'' मैं शर्मीले स्वभाव का हूँ जिससे कई बार लोगों को भ्रम होता है कि मैं घमंडी हूँ, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं भगवान पर विश्वास करता हूं और और मेरा मानना है कि कोई भी चुनौती भाग्य से बड़ी नहीं हो सकती.''

'ईमानदार कोशिश'

हिमेश रेशमिया आज एक कामयाब गायक और कंपोजर हैं.

ये पूछे जाने पर उन्हें कैसा लगता है तो हिमेश ने थोड़ा गंभीर होते हुए जवाब दिया कि अच्छा लगता है.

उनका कहना था,'' मेरा मानना है कि ये मुझे अपने काम में और ज्यादा कड़ी मेहनत करने और ईमानदार कोशिश करने को प्रेरित करता है क्योंकि लोगों के दिलों में जो भी प्यार है वह आपके काम को लेकर है. इसीलिए अगर आप इन तालियों और तारीफ़ों से अपने असली काम से हट गए तो ये सफलता गायब हो जाएगी.

मैं शर्मीले स्वभाव का हूँ जिससे कई बार लोगों को भ्रम होता है कि मैं घमंडी हूँ, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं भगवान पर विश्वास करता हूं और और मेरा मानना है कि कोई भी चुनौती भाग्य से बड़ी नहीं हो सकती.
हिमेश रेशमिया

हिमेश पर अक्सर नाक से गाने का आरोप भी लगता रहा है.

इस सवाल के जवाब में उनका कहना था,'' जी हाँ, मैं पूरी ईमानदारी से स्वीकार करता हूँ कि मैं नाक से गाता हूँ. मैं अपना बचाव करने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ. लेकिन मेरा मानना है कि 99 प्रतिशत लोग मेरे साथ हैं, केवल एक प्रतिशत ही मेरे ख़िलाफ़ हैं.''

हिमेश को कम समय में ही इतनी बड़ी कामयाबी तो मिली लेकिन विवादों ने उनका पीछा कभी नहीं छोड़ा.

कभी आरडी बर्मन पर टिप्पणी तो कभी सोनू निगम के साथ बहस के कारण भी वो चर्चा में रहे.

आरडी बर्मन पर की टिप्पणी के बाद आशा भोंसले की नाराजगी के बारे में वो कहते हैं,'' जी हां आशा जी मुझसे काफ़ी नाराज़ थीं. बाद में मैंने आशा जी से माफ़ी भी मांगी.''

मैंने सिर्फ़ इतना ही कहा था कि कभी कभी ऊंचा सुर लगाने के लिए नाक का सहारा लेना पड़ता है.

लेकिन बाद में आशा जी ने न ही सिर्फ़ मुझे माफ़ किया बल्कि मेरी फिल्म में शोले का हिट ट्रैक मेहबूबा भी गाया.

अपनी फ़िल्म 'आप का सुरूर' के बारे में हिमेश कहते हैं कि फ़िल्म में वह सब कुछ है जो किसी भी मसाला फ़िल्म में होना चाहिए. इसमें एक्शन है, रोमांस है, सस्पैंस है.

अपनी मां के जन्मदिन पर वो इस फ़िल्म को रिलीज़ कर रहे हैं और फ़िल्म की सफलता को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

चार से ज़्यादा नहीं
रेशमिया कहते हैं कि वे अब वर्ष में चार से अधिक फ़िल्मों में संगीत नहीं देंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
कविता कृष्णमूर्ति के साथ 'एक मुलाक़ात'
24 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रंगों में ढलते संगीत के सुर
24 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रीमिक्सिंग से नाराज़ राहत फतेह अली
07 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
थिरक उठे पाँव..झूम उठे लोग
25 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'अब प्यार अफ़ोर्ड नहीं कर पाता'
14 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लोगों की रुचि बदली तो संगीत भी बदला..
01 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>