BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 मार्च, 2007 को 15:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
थिरक उठे पाँव..झूम उठे लोग

शकीरा
शकीरा के आने से पहले ही उनके एल्बमों की बिक्री बढ़ गई है

रविवार की शाम मुंबई के युवा प्रसिद्ध पॉप गायिका शकीरा की धुनों और अदाओं पर जमकर झूमे.

शकीरा पहली बार भारत में अपने चाहने वालों से रुबरु हुईं. उनके कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बना. आलम ये था कि ज्यों ही शकीरा स्टेज पर आईं,उनके प्रशंसक जोश में आ गए, कई लोगों ने तो ज़ोर ज़ोर से चीखना चिल्लाना भी शुरु कर दिया.

लोग उनके गानों पर जमकर थिरक रहे थे. अपने कार्यक्रम की शुरुआत शकीरा ने एक स्पेनिश गीत के साथ की. बाद में उन्होंने अपने सभी मशहूर गाने एक-एक करके पेश किए.

शकीरा के इस शो को देखने के लिए क़रीब 15से 20 हज़ार लोग मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में जुटे थे. आयोजकों को इसका अनुमान पहले से ही था इसलिए इतनी भारी संख्या में जुटी भीड़ पर काबू रखने के लिए सुरक्षा के भी अच्छे इंतज़ाम किए गए थे.

शकीरा के इस शो को देखने के लिए फ़िल्म और फैशन जगत की कई मशहूर हस्तियाँ भी पहुँचीं जिनमें शाहरुख़ ख़ान और उनकी पत्नी गौरी,पूनम ढिल्लो,यश और अवंति बिड़ला जैसी कई नामी गिरामी हस्तियाँ शामिल थीं.

गाने

अपने शो के दौरान शकीरा ने ज़्यादातर गाने स्पेनिश में गाए लेकिन बाद में कुछ अंग्रेज़ी गीत भी उन्होंने दर्शकों को सुनाए.

उनके बैंड में कुल 22 लोग शामिल थे.बैंड में शामिल कई लोगों का उन्होंने परिचय भी कराया,इतना ही नहीं बैंड के एक साथी के जन्मदिन होने की वजह से शकीरा ने एक ख़ास जन्मदिन का गीत भी गाया.

शो के दौरान कई बार वो प्रशंसकों के बीच भी आईं. इस शो का आख़िरी गीत उन्होंने अपने मशहूर एल्बम ‘हिप्स डोंट लाई’ से पेश किया. उनके इस गीत पर कुछ डांसरों ने भारतीय परिधान पहनकर नृत्य पेश किया. शकीरा का ये शो डेढ़ घंटे से भी ज़्यादा चला.

इससे पहले शनिवार की शाम जब वो मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें देखने के लिए वहाँ भारी संख्या में उनके प्रशंसक और मीडिया के लोग पहुँचे थे. मुंबई में शकीरा के इस कार्यक्रम का इंतज़ार पिछले कई हफ़्तों से किया जा रहा था.

शकीरा के इस शो के दौरान कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी ताकि वहाँ मौजूद संगीत प्रेमी उनकी अदाओं का भरपूर आनंद उठा सकें.

भारत में शकीरा के इस शो के ऐलान के बाद से ही उनके एल्बम ‘हिप्स डोंट लाई’ और ‘व्हेनऐवर-व्हाटऐवर’ की भारत में बिक्री बढ़ गई है.

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता वेंकट वर्धन ने इस आयोजन के बारे में बीबीसी को बताया कि भारतीय संगीत की लोकप्रियता पूरी दुनिया में तेज़ी से बढ़ी है. इसीलिए विदेशी संगीतकार और संगीत ने भी भारत में अपनी संभावनाओं के लिए प्रयास तेज़ कर दिए हैं.

उन्होंने बताया कि शकीरा के कार्यक्रम का आयोजन इसी कड़ी में एक और क़दम है.

इससे जुड़ी ख़बरें
शकीरा आना चाहती हैं बॉलीवुड!
05 सितंबर, 2006 | पत्रिका
ब्रिटनी के बाल ग़ायब
18 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>