BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 जून, 2007 को 13:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुरीति पर आधारित है नई फ़िल्म रिवाज

रिवाज
रिवाज प्रहार है कुछ कुरीतियों पर जिनका संबंध महिलाओं से है
जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म रिवाज कहानी है एक ऐसी लड़की की जिसे परंपरा के नाम पर वेश्यावृत्ति के धंधे में उतरने को मजबूर किया जाता है.

एक ऐसी लड़की की आशा की जिसे पूरी उम्मीद है कि वो एक न एक दिन इस घिनौने कारोबार से बाहर निकल जाएगी.

जी हां,फिल्म का विषय काफी गंभीर है. आज भी भारत में ऐसे सैकड़ों गांव हैं जहाँ आज भी परंपरा आधारित वेश्यावृत्ति का धंधा कायम है.

देश की आज़ादी के इतने सालों के बीतने के बाद भी इस धंधे में कोई परिवर्तन नहीं आया है. उन जगहों पर जहां ये काम हो रहा है, वहाँ का प्रशासन भी इसे रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है और ये धीरे धीरे सिस्टम का हिस्सा बन गया है और इसे नाम दिया गया है रिवाज.

पिता के ख़िलाफ़ संघर्ष

कहानी के मुख्य किरदार का नाम है बेला. परंपरा के अनुसार बेला को भी वेश्यावृत्ति के धंधे में ढकेलने के लिए खुद उसका पिता ही मजबूर करता है. फिल्म में बेला को अपने पिता के इस घिनौने काम को रोकने में किए जा रहे संघर्ष को बड़े स्वाभाविक अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है.

 भले ही हम महानगरों में रहने वाले खुद को काफी एडवांस समझते हों लेकिन यही पूरी सच्चाई नहीं है. आज भी हमारे देश में कई ऐसे गाँव हैं जहां बड़ी बड़ी कुरीतियाँ ज़िंदा हैं और वहाँ के समाज ने उसे रिवाज मान लिया है.
दीप्ति नवल

बेला का किरदार निभाने वाली रितिशा का इस बारे में कहना है, "मुझे खुशी है कि कैरियर की शुरुआत में ही मुझे इतनी अच्छी और मीनिंगफुल फिल्म में काम करने का मौका मिला. इस किरदार को निभाते वक़्त मैंने उस दर्द को बड़े नज़दीक से महसूस किया जिनके साथ वास्तव में ऐसा होता होगा और उन्हें अपनी ज़िदगी में इतनी तकलीफ़ें झेलनी पड़ती होंगी".

फिल्म में बेला के पिता के किरदार में हैं जाने माने टीवी कलाकार और थिएटर दिग्गज राजेंद्र गुप्ता जबकि मशहूर अदाकारा दीप्ति नवल माँ की भूमिका में हैं.

दीप्ति इस फिल्म के बारे में अपने अनुभव बताते हुए कहती हैं, "भले ही हम महानगरों में रहने वाले खुद को काफी एडवांस समझते हों लेकिन यही पूरी सच्चाई नहीं है. आज भी हमारे देश में कई ऐसे गाँव हैं जहाँ बड़ी बड़ी कुरीतियां ज़िंदा हैं और वहाँ के समाज ने उसे रिवाज मान लिया है. इस कहानी में भी हमने उनमें से ही एक कुरीति को पर्दे पर अच्छी तरह से दिखाने की कोशिश की है".

रिवाज
रिवाज अनगिनत लड़कियों की व्यथा बयान करती है

दीप्ति का कहना है कि रिवाज में जितने भी कलाकार हैं उन्होंने फिल्म की कहानी में स्वाभाविकता लाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है.

मेघना नायड़ू

कलियों का चमन एल्बम से हिट होने वाली मेघना नायडू भी इस फिल्म में एक सशक्त भूमिका में नज़र आएँगी.

फ़िल्म में वो एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं जिसके ऊपर उसकी बूढ़ी दादी,माँ-बाप और एक नालायक़ भाई की रोज़ी रोटी की जिम्मेदारी है लेकिन वो खूबसूरत न होने की वजह से ग्राहकों को अपनी तरफ़ आकर्षित करने में भी कामयाब नही हो पाती और उसे काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

मेघना अपने किरदार के बारे में कहती हैं, "रोल काफी दमदार है. मुझे ये भूमिका करने में बड़ा मजा आया साथ ही रोल को अच्छी तरह से करने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी. लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि मैने एक मीनिंगफुल फिल्म में अच्छा काम किया है".

फिल्म में इन लोगों के अलावा आलोक नाथ, यशपाल शर्मा, मनोज बिदवई सहित थिएटर के कई कलाकारों ने भी अभिनय किया है.

मीरा नायरमिसाल बनती मीरा
मीरा नायर क्रॉसओवर सिनेमा बनाने वाली सबसे सफल भारतीय फ़िल्मकार हैं.
अमिताभ बच्चन 'गीली मिट्टी जैसा हूँ'
अमिताभ बच्चन कहते हैं कि वे निर्देशक के हाथों में गीली मिट्टी की तरह हैं.
जॉनी लीवरजॉनी बनिहें भोला
कैसा होगा जॉनी लीवर का अंदाज़ जब वो भोजपुरी फ़िल्मों में दिखेंगे.
संजय लीला भंसालीआख़िर मान गए देवदास
मशहूर फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने 'देवदास' को मना ही लिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
क्या है क्रॉसओवर सिनेमा की परिभाषा?
26 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
निर्देशन मेरे बस का काम नहीं है: नसीर
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'शिवाजी' की दीवानगी सिर चढ़कर बोले.....
14 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'निर्देशक के हाथ में मिट्टी के जैसा हूँ'
18 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'रानी-आदित्य की सगाई की ख़बर ग़लत'
20 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैं एक्शन फ़िल्में करते करते थक गया हूँ'
24 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>