|
अब भोजपुरी में हंसाएँगे जॉनी लीवर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों में अपने ख़ास अंदाज से दर्शकों को गुदगुदाने के बाद अब बॉलीवुड के हास्य कलाकार जॉनी लीवर ने भोजपुरी फ़िल्मों का रुख़ किया है. लगभग दो दशक से अधिक के फ़िल्मी करियर में जॉनी लीवर ने सैकड़ों हिंदी फ़िल्मों में काम किया है. जॉनी ने सुनील दत्त की 'दर्द का रिश्ता' से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल ही में रिलीज़ फ़िल्म 'फूल एंड फ़ाइनल' में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया. भोला जॉनी अनिरुद्ध तिवारी निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म 'भोला' में जॉनी मनोज तिवारी और नगमा के साथ नज़र आएँगे. 'तेरी मेहरबानियाँ' की पटकथा लिखने वाले अनिरुद्ध लंबे समय से केसी बोकाडिया की प्रोडक्शन यूनिट से जुड़े रहे हैं. 'भोला' में जॉनी नगमा के पिता की भूमिका में नज़र आएँगे. जॉनी बताते हैं, "ये इमोशन और ड्रामा से भरपूर अलग किस्म का रोल है. इसे निभाने में बहुत मज़ा आएगा." वो कहते हैं, "भोजपुरी मेरे लिए बहुत मुश्किल बात नहीं है. मेरी बचपन तो भोजपुरी बोलने वालों के साथ ही गुज़रा है. जब पंजाब, मुंबई और उत्तर भारत की लड़कियां तमिल और मलयाली फ़िल्मों में काम कर सकती हैं तो फिर मैं भोजपुरी में काम क्यों नहीं कर सकता?" जॉनी कहते हैं कि भोजपुरी में मिठास है, नमक और अपनापन है. तमन्ना भोजपुरी फ़िल्म करने की कैसे सूझी, इसके जवाब में जॉनी कहते हैं, "तीन साल से ऑफर आ रहे थे, सरोज ख़ान, पीटर परेरा और मनोज तिवारी की ओर से. मेरी तमन्ना है कि हिंदुस्तान में जितनी भाषाएँ हैं, उन सभी में काम करूँ." जॉनी ने कहा कि वो अब तक गुजराती, मराठी, राजस्थानी, बंगाली और तेलुगू फ़िल्मों में काम कर चुके हैं और अब भोजपुरी करने जा रहे हैं. भोजपुरी फ़िल्मों का बाज़ार इन दिनों काफ़ी गर्म है. कम लागत में बनने वाली इन फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसे बनाने की दौड़ में बनने वाली मुंबइया फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है. भोजपुरी फ़िल्में अब सिर्फ़ बिहार, उत्तर प्रदेश और मुंबई ही नहीं, फिजी, सूरीनाम, मॉरीशस, वेस्टइंडीज और हॉलैंड में भी काफी लोकप्रिय हैं. लोकप्रियता ये भोजपुरी फ़िल्मों की लोकप्रियता का ही नतीजा है कि बॉलीवुड के स्टार जो कल तक भोजपुरी का नाम तक नहीं सुनना चाहते थे, इनमें काम कर रहे हैं. हाल में अमिताभ बच्चन, हेमामालिनी ने भोजपुरी फ़िल्म 'गंगा' की तो शत्रुघ्न सिन्हा ने 'राजा ठाकुर' में अहम किरदार निभाया है. यहाँ तक कि अजय देवगन और जुही चावला ने भी इन फ़िल्मों में हाथ आज़माया है. उदित नारायण, सायरा बानो और सरोज ख़ान जैसी हस्तियाँ भी भोजपुरी फ़िल्मों के निर्माण में उतर आई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भोजपुरी में भी हिट है स्पाइडरमैन-3 13 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस गब्बर सिंहः 'तोहार का होई रे कालिया'19 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस पटना के पर्दे पर दुनिया भर का सिनेमा18 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मैं काम करते-करते थक गया था'21 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस धूम मचा रही हैं भोजपुरी फिल्में30 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस सायरा बानो को भा रही है भोजपुरी30 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||