BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 मई, 2007 को 09:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इमेज नहीं रोल पर रहता है ध्यान: तुषार

तुषार कपूर
तुषार कपूर 'क्या कूल हैं हम' से काफ़ी चर्चाओं में आए हैं, अब इस फ़िल्म की सिक्वल बन रहा है
बॉलीवुड के 'चॉकलेटी' हीरो तुषार कपूर का कहना है वे इमेज से ज़्यादा अपने रोल पर ध्यान देते हैं और उन्हें यकीन है कि उन्हें कामयाबी ज़रूर मिलेगी.

अपनी नई फ़िल्म ‘गुड ब्वाय बैड ब्वाय’ से तुषार कपूर इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में हैं.

जल्द ही रिलीज़ होने वाली अपनी फ़िल्म ‘शूटआउट ऐट लोखंडवाला’ में वो एक शानदार किरदार में नज़र आएँगे.

तुषार फ़िल्मी दुनिया में वैसे ही आए थे जैसे दूसरे स्टार पुत्र आते हैं, शुरुआती झटकों के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अब धीरे-धीरे अपनी जगह बनानी शुरु कर दी है.

शुरुआत उनकी डांस फ़िल्मों से हुई, लेकिन अब तुषार हर तरह के प्रयोग के लिए तैयार हैं.

हाल ही में अपनी एक फ़िल्म के प्रीमियर के मौके पर उन्होंने बीबीसी से बात की.

नया अंदाज़

तुषार जल्द ही बिल्कुल नए अंदाज़ के साथ अपनी नई रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला’ में नज़र आएँगे.

मैं कभी भी कोई चीज प्लान करके नहीं करता जैसे-जैसे चीजें सामने आती हैं मैं उन्हें करता रहता हूँ. ये साल मेरे लिए बहुत उम्मीदों वाला है
तुषार कपूर, अभिनेता

इस रोल के बारे में वो कहते हैं,'' ये एक गैंगस्टर का किरदार है. शुरु में तो मैं बहुत नर्वस था, लेकिन बाद में दोस्तों की हौसलाअफ़जाई से मैने इसे काफ़ी बढ़िया ढंग से निभाया. उम्मीद है लोगों को मेरी भूमिका बहुत पसंद आएगी.''

तुषार को फ़िल्मी दुनिया में आए छह साल हो गए हैं.

अब तक के सफ़र पर उनका कहना है कि इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए और इन सबसे उन्होंने काफ़ी कुछ सीखा है.

उन्होंने कहा, "मैं कभी भी कोई चीज प्लान करके नहीं करता जैसे-जैसे चीजें सामने आती हैं मैं उन्हें करता रहता हूँ. ये साल मेरे लिए बहुत उम्मीदों वाला है.''

चिंता

अगर उनकी आने वाली फ़िल्मों की बात करें तो कहीं न कहीं तुषार को अपनी इमेज की चिंता है.

वह शायद अपनी चॉकलेट ब्वाय इमेज को बदलना चाहते हैं.

 मेरे पिता जितेंद्र को मेरा हर काम अच्छा लगता है इसलिए अब मैं उनसे राय नहीं लेता
तुषार कपूर, अभिनेता

वो मुस्कुराते हुए कहते हैं,“ देखिए मेरे सामने जैसे ही कोई रोल आता है और अगर मुझे वो अच्छा लगता है तो मैं उसे ज़रुर करता हूँ. रही बात इमेज की तो मैं उस पर नहीं, अपने रोल पर ध्यान देना चाहता हूँ. जब फ़िल्म चल जाएगी तो लोगों की नज़र में आपकी इमेज अपने आप ही बदल जाएगी.”

यह पूछने पर कि क्या वह अपने पिता और अपने समय के मशहूर जम्पिंग जैक जीतेंद्र से करियर के मामले में सलाह लेते हैं तुषार ने कहा, “उन्हें मेरा हर काम अच्छा लगता है इसलिए अब मैं उनसे राय नहीं लेता.”

अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में तुषार कहते हैं, “बालाजी के अलावा मैं ‘गोलमाल पार्ट-2’ कर रहा हूँ जो इस साल के आखिर तक रिलीज़ हो जाएगी. साथ ही ‘क्या कूल हैं हम’ का सिक्वल जिसमें मेरे साथ एक बार फिर से रितेश देशमुख हैं.”

शिल्पा-गियरशिल्पा को राहत
रिचर्ड गियर के साथ चुंबन विवाद में फँसी शिल्पा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली.
राखीऐसे प्रचार से तौबा..
राखी का कहना है कि उन्हें प्रचार तो चाहिए, लेकिन विवादों के ज़रिए नहीं.
चीनी कमचीनी कम से परेशानी
चीनी कम रिलीज़ के लिए तैयार है लेकिन क्यों हैं परेशान इसके निर्माता.
अनुराग बासु'बिहार भी, विदेश भी'
ऐसी फ़िल्म बनाना मुश्किल है जो बिहार से लेकर विदेशों तक में पसंद की जाए.
शिल्पालंदन में प्रीमियर
शिल्पा शेट्टी की नई फ़िल्म लाइफ़ इन ए मेट्रो का लंदन में प्रीमियर हुआ.
निर्वस्त्रकला के नाम पर नंगे
स्पेंसर के कैमरे में क़ैद होने की ऐसी ललक कि हज़ारों नंगे हो गए.
रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ानहम-तुम की क़रीबी?
सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी के दोस्तों ने दोनों को क़रीब लाने की ठानी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>