|
ज़मीरा ने जीती चेचन्या सौंदर्य प्रतियोगिता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रुस के दक्षिणी गणराज्य चेचन्या ने अपने पहले और विवादास्पद सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेता के नाम की घोषणा कर दी है. सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली ज़मीरा झ्राब्रालोवा मात्र 15 वर्ष की हैं और उन्हें ईनाम में एक विदेशी कार और नकद पुरस्कार मिला है. इस प्रतियोगिता में अंतिम दौर में 14 से 23 साल की 19 प्रतियोगी पहुंचे थे. सौंदर्य प्रतियोगिता को लेकर लोगों में बहुत रुचि थी लेकिन कई प्रतियोगियों ने साफ कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए परिवार को मनाने में उन्हें काफी मुश्किलें हुई. एक प्रतियोगी ने रुसी टीवी चैनल से कहा " अपने अभिभावकों को मनाने में मुझे बहुत समय लगा.वो राज़ी नहीं थे. मैंने बताया कि ये प्रतियोगिता सरकार करा रही है जिसमें चेचन्या की परंपरा का रीति रिवाज़ों का ध्यान रखा जाएगा." अभिभावकों और अन्य लोगों की शिकायतों के लिए आयोजकों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को प्रतियोगिता की तैयारियां देखने के लिए बुलाया था ताकि वो देख सकें कि कुछ गड़बड़ नहीं हो रही है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए लड़कियों का कुआंरा होना ज़रुरी था और दर्शक दीर्घा में अधिकतर महिलाएं ही थीं. अधिकतर पुरुष आयोजकों में से ही थे. प्रतियोगिता में स्विमसूट राउंड नहीं था बल्कि लड़कियों से चेचन्या की परंपरा, रीति रिवाज़ों और कला के बारे में सवाल पूछे गए.
समर्थन प्रतियोगिता को रुस समर्थित चेचन सरकार का पूरा समर्थन मिला हुआ था. रुसी संवाद समितियों के अनुसार सरकार चेचन्या में सामान्य स्थिति की बहाली दिखाने के प्रयासों के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. चेचन प्रधानमंत्री रमज़ान कादीरोफ ने कहा कि यह प्रतियोगिता चेचन्या में सामान्य जीवन के बहाल होने का सबसे बड़ा सबूत है. एक अन्य संवाद समिति के अनुसार चेचन विद्रोहियों ने इस प्रतियोगिता को " अपमान का मंच" करार दिया और दावा किया कि कादीरोफ़ को प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगी को मनाने में ही मुश्किलें हुई हैं. जब इस प्रतियोगिता के आयोजन की बात हो रही थी तो रुसी टेलीविज़न ने चेचन प्रधानमंत्री से यह सवाल भी किया था कि क्या वो अपनी बहन को इसमें हिस्सा लेने देंगे. प्रधानमंत्री का जवाब था "हां ज़रुर, क्यों नहीं. वो चेचन्या की परंपरा से सभी को वाकिफ कराएगी. " |
इससे जुड़ी ख़बरें रोसाना डेविसन मिस वर्ल्ड चुनी गईं06 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन सयाली बनीं मिस इंडिया वर्ल्ड09 अप्रैल, 2004 | मनोरंजन ऑड्री हेपबर्न सबसे सुंदर महिला31 मई, 2004 | मनोरंजन चीन में 'मिस प्लास्टिक सर्जरी' प्रतियोगिता05 अगस्त, 2004 | मनोरंजन भारी भरकम सुंदर महिलाएँ19 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन ताज की लाज नहीं रखने पर मिली सज़ा28 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||