|
चुप हो गया सबसे सस्ता रेडियो स्टेशन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के वैशाली ज़िले में सिर्फ़ पचास रूपए की लागत से शुरू हुए एफएम रेडियो स्टेशन 'मंसूरपुर-वन' की आवाज़ सरकारी आदेश के बाद बंद हो गई है. इसकी वजह ये है कि इसे चलाने वाले राघव महतो के पास ज़रूरी लाइसेंस नहीं था. फ़िल्मी गाने और लोकरूचि समाचार प्रसारित करने वाला यह एफएम स्टेशन मंसूरपुर गाँव के हज़ारों लोगों में बहुत लोकप्रिय था. फ़रवरी में बीबीसी से बातचीत में रेडियो मंसूरपुर-वन चलाने वाले राघव महतो ने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि एफएम रेडियो चलाने के लिए लाइसेंस लेना होता है. मीडिया संगठन रिपोर्टर्स विददाउट बोर्डर्स ने बताया है कि पिछले सप्ताह अधिकारियों ने राघव महतो के स्टेशन को बंद कर दिया. संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "रेडियो स्टेशन के एकमात्र कर्ताधर्ता राघव महतो के ख़िलाफ़ पुलिस ने शिकायत दर्ज की इसके बाद सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका उपकरण ज़ब्त कर लिया." संगठन ने सरकार के निर्णय की आलोचना की है और कहा है कि "इस तरह के सामुदायिक रेडियो स्टेशन को बंद करना सरकार की असहिष्णुता को दिखाता है." भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि देश में सिर्फ़ 16 शिक्षण संस्थानों को सामुदायिक रेजडियो स्टेशन चलाने की अनुमति दी गई है. रेडियो मैकेनिक राघव महतो ने सिर्फ़ पचास रूपए की लगात से ख़ुद ही एफएम रेडियो स्टेशन शुरू किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें बिहार में चल रहा है 50 रुपये का रेडियो स्टेशन24 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन निजी एफ़एम पर ख़बरें अभी नहीं22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में एफ़एम रेडियो पर छापा22 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस लोगों के हाथ में ताक़त19 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना पाँच हज़ार रूपए में बना रेडियो स्टेशन23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस छात्रों ने बनाया रेडियो सॉफ़्टवेयर11 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस तालेबान ने रेडियो प्रसारण शुरू किया19 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस दुबई में रेडियो पर शाहरूख़ और रानी24 मार्च, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||