|
छात्रों ने बनाया रेडियो सॉफ़्टवेयर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पंजाब राज्य के स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के पाँच विद्यार्थियों ने एक नया कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर तैयार किया है, जिसके जरिए किसी भी रेडियो स्टेशन से फ़िल्मी संगीत के कार्यक्रम सीधे प्रसारित किए जा सकते हैं. भारत में एफ़एम रेडियो की बढ़ती हुई लोकप्रियता पर नज़र रखते हुए चंडीगढ़ और पंजाब के पाँच इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने आधुनिक कंप्यूटर टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करके एक नया सॉफ़्टवेयर तैयार किया है. इस प्रोग्राम की मदद से अब कोई भी रेडियो स्टेशन फ़रमाइशी संगीत के कार्यक्रम सीधे प्रसारित कर सकेगा. इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के इन छात्रों, कंगन अरोड़ा, भावना राय, सौम्य जैन, अतुल गुप्ता और साधना नागपाल का दावा है कि उनके 'म्यूजिक ऑन डिमांड' नाम के सॉफ़्टवेयर से कोई भी रेडियो प्रोड्यूसर कुछ ही पलों में किसी भी श्रोता की फ़रमाइश का गीत ढ़ूंढकर प्रसारित कर सकता है. इस प्रक्रिया की मदद से फ़रमाइशी संगीत के कार्यक्रमों को पहले से रिकॉर्ड करने की ज़रूरत नहीं रह गई है. अनगिनत गाने अपने नए आविष्कार के बारे में 20 वर्षीया कंगन अरोड़ा ने बताया, “इसे रेडियो की ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें अनगिनत फ़िल्मी और गैरफ़िल्मी गीत भरे जा सकते हैं. ” अपनी इस सफलता से उत्साहित इन छात्रों ने 'म्यूजिक ऑन डिमांड' कंप्यूटर कार्यक्रम की पहली प्रति चंडीगढ़ के आकाशवाणी केंद्र को भेंट की है. सौम्य जैन के अनुसार, “आकाशवाणी चंडीगढ़ अब इस सॉफ़्टवेयर को मेडियम वेव और एफ़एम पर अपने संगीत के कार्यक्रमों में इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है. ” इन छात्रों ने बताया “हमारा ये सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल करके प्रस्तुतकर्ता एनाउंडर फ़िल्म का नाम, संगीतकार, गीतकार जैसी जानकारी कंप्यूटर में भर कर बटन दबाकर पल भर में फ़रमाइश का गीत सुना सकता है. ” इस नए प्रयास का एक दिलचस्प पहलू यह है कि ऑरेकल और वेबनेट कंप्यूटर प्रणालियों के प्रशिक्षण के बाद इन छात्रों ने केवल दो ही सप्ताह में इस सॉफ़्टवेयर को तैयार कर डाला. ये छात्र अब 'म्यूजिक ऑन डिमांड' को और भी सुविधाजनक बनाने की कोशिश में लगे हैं. इन्हें बड़ी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारे इस सॉफ्टवेयर की देश और दुनिया अनेक हिस्सों से माँग आएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||