BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रसार भारती की स्वायत्तता बढ़ाई जाएगी
जयपाल रेड्डी
प्रसार भारती में असल स्वायत्तता लाई जाएगी
भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा है कि आकाशवाणी और दूरदर्शन जैसे सरकारी समाचार माध्यमों को सरकारी हस्तक्षेप से मुक्त करने के लिए जल्द ही ठोस उपाय किए जाएंगे.

बीबीसी के साप्ताहिक कार्यक्रम 'आपकी बात - बीबीसी के साथ' में श्रोताओं के सवालों के जवाब देते हुए जयपाल रेड्डी ने कहा कि वह आकाशवाणी और दूरदर्शन की नियामक संस्था प्रसार भारती की आज़ादी के हिमायती हैं और इसके लिए वह एक योजना पर काम कर रहे हैं जो जल्दी ही लागू की जाएगी.

जयपाल रेड्डी ने कहा कि वह सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसार माध्यमों को स्वायत्त देखने के लिए संकल्पबद्ध हैं और इस बारे में सात साल पहले जो उनके विचार थे उनमें कोई बदलाव नहीं आया है.

प्रसार भारती में महत्वपूर्ण पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों के बारे में जयपाल रेड्डी ने कहा कि यह दुखद बात है और जब तक प्रसार भारती को स्वायत्तता नहीं मिल जाती, इस तरह की नियुक्तियों को पूरी तरह रोका नहीं जा सकता.

जयपाल रेड्डी ने कहा कि प्रसार भारती बोर्ड में पिछली सरकारों के दौरान हुई राजनीतिक नियुक्तियों को नहीं बदला जाएगा लेकिन सरकार के पक्ष में बोलने की संस्कृति को बदलने के बारे में ठोस क़दम उठाए जाएंगे.

जयपाल रेड्डी ने कहा कि क़ानूनी रूप से प्रसार भारती स्वायत्त संस्था है लेकिन वर अपने ख़र्च के लिए सरकार पर निर्भर है जो उसकी स्वायत्तता में सबसे बड़ी बाधा है और इस पर ध्यान दिया जा रहा है.

जयपाल रेड्डी ने कहा कि इस समय प्रसार भारती का ख़र्च क़रीब 1800 करोड़ रूपए है और उसकी आमदनी सिर्फ़ 600 करोड़ रुपए हैं, सवाल यही है कि बाक़ी 1200 करोड़ रुपए कहाँ से आएं.

इस सवाल के जवाब में कि सरकार प्रसार भारत की वित्तीय निर्भरता किस तरह कम करेगी, जयपाल रेड्डी ने कहा कि जिस तरह बीबीसी टेलीविज़न लाइसेंस के ज़रिए पैसा जुटाती है उसी तरह का कोई रास्ता निकाला जा सकता है.

उन्होंने कहा कि चूँकि बीबीसी लाइसेंस शुल्क के ज़रिए धन इकट्ठा करती है इसलिए वह अपनी कार्यप्रणाली में सरकार के नियंत्रण और दख़लअंदाज़ी से भी मुक्त है.

जयपाल रेड्डी ने कहा कि इसी तरह का कोई रास्ता प्रसार भारती के बारे में भी निकाला जा सकता है और यह कैसे हो सकता है, इस पर वह काम कर रहे हैं और सबके साथ विचार विमर्श करके कोई रास्ता निकाला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>