'सचिन, द्रविड़ का सामना मुश्किल था, पर विराट..?'

इमेज स्रोत, Unindian
- Author, चिरंतना भट्ट
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली अब अभिनय के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने चले हैं.
ली एक ऑस्ट्रेलियन फ़िल्म 'अनइंडियन' के मुख्य अभिनेता हैं और इस फ़िल्म में उनके साथ भारतीय अभिनेत्री तनिष्ठा चैटर्जी और सुप्रिया पाठक भी काम कर रही हैं.

इमेज स्रोत, AFP
ली ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में कहा,"मैंने फ़ैशन, संगीत, क्रिकेट और अब अभिनय में भी हाथ आज़मा लिया है और मुझे लगता है कि अगर आप एकाग्रता से करें, तो कुछ भी कर सकते हैं."
इस ऑस्ट्रेलियन फ़िल्म में अभिनेता बने ली कहते हैं,"ऑस्ट्रेलिया को लेकर कई लोगों की यह धारणा है कि वहां नस्लभेद या रंगभेद होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. वहां हर देश, संस्कृति के लोग आ सकते हैं और इस फ़िल्म की कास्ट इसका एक उदाहरण है."
अनइंडियन में हीरो ऑस्ट्रेलियन, हीरोईन भारतीय और निर्देशक भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और यह एक रोमांटिक फ़िल्म है.
ली ने कहा,"क्रिकेट से मेरी कई यादें जुड़ी हैं और भारतीय टीम से जुड़े भी कई किस्से हैं."
ली ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1999 में भारत के विरूद्ध ही की थी.

इमेज स्रोत, AFP
ली बताते हैं- "द्रविड़ और सचिन दोनों के सामने बॉलिंग करना मुश्किल काम है लेकिन, आई लव विराट."
वो कहते हैं,"मैं उनके खेल का कायल हूं और वो जिस तरह से खेलते हैं वो वाकई कमाल है."

इमेज स्रोत, Getty
ली की इस फ़िल्म में एक अंतरंग दृश्य भी है जिसपर भारतीय फ़िल्म बोर्ड को आपत्ति है.
इस बारे में ली सिर्फ़ इतना कहते हैं,"मुझे मालूम है कि भारत में लोगों की संवेदनाएं अलग हैं और यहां की संस्कृति भिन्न है. मैं उनकी (सेंसर) बात का पूरा सम्मान करता हूं."
ली के साथ बीबीसी की लंबी बातचीत हुई, जिसे आप कल पढ़ें. फ़िलहाल ये जान लें कि बॉलर ब्रेट ली अब हीरो बन गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












