अब पर्दे पर रोमांस करेंगे ब्रेट ली

ब्रेट ली, तनिष्ठा चटर्जी

इमेज स्रोत, AFP

बल्लेबाज़ों पर बाउंसर बरसाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज़ ब्रेट ली फ़िल्मी पर्दे पर रोमांस करने को तैयार हैं.

एक इंडो-ऑस्ट्रेलियन फ़िल्म 'अनइंडियन' में वो दिखाई देंगे जो एक रोमेंटिक कॉमेडी है.

फ़िल्म में ब्रेट ली के साथ तनिष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिका निभाएंगी.

ब्रेट ली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "पिछले दस साल से मुझे फ़िल्मों के प्रस्ताव लगातार मिल रहे हैं लेकिन तब सही वक़्त नहीं था. मैं क्रिकेट में व्यस्त था. लेकिन अब जब यह मौक़ा मिला तो मैं इसे हाथ से क्यों जाने दूं."

रोमेंटिक किरदार

37 वर्षीय ब्रेट ली ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वो तब से नियमित तौर पर क्रिकेट कंमेट्री भी कर रहे हैं.

ब्रेट ली ने कहा, "मैं हमेशा से क्रिकेट के अलावा कुछ और भी करना चाहता था. मैं नहीं चाहता था कि जब 50 साल का होऊं तो सोचूं कि काश फ़िल्म भी कर ली होती."

रोमेंटिक फ़िल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने के बारे में ली बोले, "मैं निजी ज़िंदगी में भी रोमेंटिक हूं, तो यह किरदार मुझ पर फ़बेगा. आगे मैं एक्शन फ़िल्म करना चाहूंगा."

'अनइंडियन' के निर्देशक होंगे अनुपम शर्मा जो भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई हैं. फ़िल्म हाल ही में स्थापित इंडिया-ऑस्ट्रेलिया फ़ंड से बनाई जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>