और शरापोवा के पीछे पड़ गए सचिन प्रशंसक!

मारिया शारापोवा

इमेज स्रोत, AP

स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शरापोवा से भारतीय क्रिकेट फैंस सख्त नाराज़ हैं क्योंकि शरापोवा 'यह नहीं जानतीं कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं'?

यह बात तब सामने आई जब शरापोवा ब्रिटेन में हो रहे विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के एक मुक़ाबले के बाद मीडिया से बात कर रही थीं.

इसके बाद तो ट्विटर और फेसबुक पर सचिन के फैंस की तरफ़ से शरापोवा के ख़िलाफ़ टिप्पणियों की बाढ़ सी आ गई. शरापोवा के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर अब तक 20 हज़ार से ज़्यादा ऐसे कमेंट आ चुके हैं.

वहीं ट्विटर पर #WhoisMariaSharapova(मारिया शरापोवा हैं कौन) हैशटैग सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग करने वाले हैशटैग में आ गया. सचिन के चाहने वालों ने इस हैशटैग के तहत शरापोवा के ख़िलाफ़ टिप्पणियाँ की हैं. कुछ टिप्पणी करने वालों ने तो यह तक लिख दिया है कि "शरापोवा ज़रूर नास्तिक होंगी, क्योंकि वो 'भगवान' को नहीं जानतीं" हालांक कुछ टिप्पणियों में उनका बचाव भी किया गया है.

डेविड बेकम

इस साल का फ्रेंच ओपन जीतने वाली शरापोवा से पूछा गया कि क्या वह जानतीं हैं कि सेंटर कोर्ट के रॉयल बॉक्स में कौन-कौन से सितारे उनका मैच देख रहे थे?

रोजर फेडरर और सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, टेनिस सितारे रोजर फेडरर और सचिन तेंदुलकर आपस में गपशप करते हुए.

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डेविड बेकम एक 'शानदार इंसान' हैं. लेकिन जब उनसे रॉयल बॉक्स में मौजूद सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब करोड़ों भारतीयों को हैरान कर देने वाला था.

उन्हें पता ही नहीं था कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं.

सचिन टेनिस के प्रशंसक हैं. वह अकसर विंबलडन मुक़ाबले देखने के लिए लंदन जाते रहते हैं. टेनिस इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किए जाने रोजर फेडरर जैसे खिलाड़ी भी क्रिकेट में उनके क़द से परिचित हैं.

मारिया शरापोवा विंबलडन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>