शरापोवा का ब्वॉयफ़्रेंड जिसने मरे को हराया

इमेज स्रोत, AFP
विंबलडन में पिछले साल जब ऐंडी मरे ने जब ख़िताब जीता तो किसी ब्रितानी खिलाड़ी ने विंबलडन में 77 साल बाद जीत की ट्रॉफ़ी उठाई थी.
इस साल एक बार फिर मरे जिस तरह बिना कोई सेट गँवाए क्वॉर्टर फ़ाइनल तक पहुँचे थे, वहाँ लोगों को लगातार दूसरी बार ख़िताबी जीत की उम्मीद लग गई थी.
मगर उनकी इस उम्मीद पर पानी फेर दिया बुल्गारिया के एक अनजान से खिलाड़ी ने.
बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोफ़ सिर्फ़ 23 साल के हैं और पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमी फ़ाइनल में पहुँचे हैं.
'बेबी फ़ेड'
उन्हें उनके खेलने के अंदाज़ की वजह से 'बेबी फ़ेड' भी कहा जाता है. ख़ासतौर पर वह जिस तरह एक हाथ से बैकहैंड लगाते हैं वह काफ़ी हद तक रोजर फ़ेडरर से मिलता-जुलता बताया जाता है.
दिमित्रोफ़ वैसे सिर्फ़ खेल के लिए ही नहीं जाने जाते. उन्हें लोग टेनिस की ग्लैमरस गर्ल मारिया शरापोवा के ब्वॉय फ़्रेंड के तौर पर भी जाना जाता है.
बल्गारिया के दिमित्रोफ़ 2012 में क्वींस क्लब में सेमी फ़ाइनल में पहुँचे मगर वहाँ वह डेविड नालबैंडियन से हार गए. उस साल वह विंबलडन में मार्कोस बग़दातिस के विरुद्ध दूसरे दौर में चोटग्रस्त होकर बाहर हुए.

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले साल मरे ने दिमित्रोफ़ को ब्रिस्बेन में हराया था. इस साल उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फ़ाइनल में रफ़ाएल नडाल से हार मिली.
विंबलडन क्वॉर्टर फ़ाइनल में मरे को हराने के बाद दिमित्रोफ़ ने कहा, "जैसे ही खेल में थोड़ी गर्मी आई, मुझे लग गया कि उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ स्तर का नहीं है. हाँ, साथ ही मैं भी काफ़ी विश्वास से भरा हुआ महसूस कर रहा था."
मरे के ख़िलाफ़ दिमित्रोफ़ की सफलता की कहानी आँकड़े भी कहते हैं.
दिमित्रोफ़ ने जहाँ 10 एस शॉट लगाए वहीं मरे ने सिर्फ़ पाँच और उन्होंने इतने डबल फ़ॉल्ट भी किए.
(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. बीबीसी हिंदी से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)












