एंडी मरे: ऐतिहासिक जीत के पल

ब्रिटेन के एंडी मरे ने विंबलडन पुरूष एकल ख़िताब जीता तो वह भाव विह्वल हो गए. देखिए जीत के उन ख़ास पलों की कुछ तस्वीरें.

विंबलडन, एंडी मरे, जोकोविच
इमेज कैप्शन, कहीं ख़ुशी, कहीं ग़म. एंडी मरे के चेहरे पर ख़ुशी तो जोकोविच के चेहरे पर निराशा साफ़ दिख रही है.
विंबलडन, एंडी मरे
इमेज कैप्शन, कोर्ट के बाहर खड़े प्रशंसकों के साथ जीत की ख़ुशियां बांटने के लिए एंडी मरे क्लबहाउस की बाल्कनी में ट्रॉफ़ी के साथ आ गए.
विंबलडन, एंडी मरे, जोकोविच
इमेज कैप्शन, सर्बिया के नोवाक जोकोविच फ़ाइनल में अपने रंग में नहीं दिख रहे थे.
विंबलडन, एंडी मरे, मां
इमेज कैप्शन, मैच जीतते ही अपनी मां जूडी का आशीर्वाद लेने पहुंचे एंडी मरे
विंबलडन, एंडी मरे, गर्लफ़्रेंड
इमेज कैप्शन, अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ ख़ुशी बांटते एंडी मरे
विंबलडन, एंडी मरे, कोच
इमेज कैप्शन, एंडी मरे की जीत से उनके कोच इवान लेंडल का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया.
विंबलडन, एंडी मरे, क्रिस होए
इमेज कैप्शन, फ़ाइनल जीतने के बाद एंडी मरे ने दर्शकों में बैठे साइकिलिंग में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले क्रिस होए का अभिवादन स्वीकार किया.
विंबलडन, एंडी मरे
इमेज कैप्शन, 77 साल बाद इंग्लैंड के लिए विंबलडन जीतने वाले मरे को छूने के लिए लालायित प्रशंसक