विंबलडन: 'बेबी फेड' ने ऐंडी मरे को हराया

इमेज स्रोत, AFP

विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के गत विजेता ब्रिटेन के ऐंडी मरे क्वॉर्टर फ़ाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं. उन्हें बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोफ़ ने हराया.

दिमित्रोफ़ ने मरे को सीधे सेटों में 6-1, 7-6, 6-2 से हराया और इसके लिए उन्हें सिर्फ़ दो घंटों और एक मिनट का समय लगा.

बुल्गारियाई खिलाड़ी सिर्फ़ 23 साल के हैं. अपने खेलने के अंदाज़ में रोजर फेडरर से समानता होने के चलते उन्हें लोग 'बेबी फेड' भी कहते हैं. वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमी फ़ाइनल में पहुँचे हैं.

मरे लगातार छठे साल विंबलडन में सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की कोशिश कर रहे थे. ये 2008 के बाद से पहली बार है जब वह अंतिम चार में जगह नहीं बना सके हैं.

दिमित्रोफ़ को 11वीं वरीयता मिली है. उन्होंने ज़बरदस्त सर्विस और बेहतरीन शॉट्स की मदद से मरे को परेशान किया. मरे ने इस दौरान कई ग़लतियाँ भी की.

'बेहतर खिलाड़ी'

मरे ने 2012 में विंबलडन में स्वर्ण पदक जीता था और पिछले साल उन्होंने नोवाक जोकोविच को हराकर ख़िताब भी अपने नाम किया था.

उन्होंने इस बार भी शुरुआत तो अच्छी की मगर उसके बाद वह मैच पर क़ाबू नहीं रख सके और दिमित्रोफ़ का विश्वास लगातार बढ़ता गया.

दिमित्रोफ़ ने मरे की सर्विस पाँच बार तोड़ी और किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में अंतिम चार में जगह बनाने वाले वह बल्गारिया के पहले खिलाड़ी बने.

मरे ने हारने के बाद कहा, "शुरू से अंत तक वह बेहतर खिलाड़ी रहे."

मरे ने पिछले साल जब टूर्नामेंट जीता था तो वह किसी ब्रितानी खिलाड़ी की विंबलडन में 77 साल बाद ख़िताबी जीत थी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebok.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)