विंबलडन से पहले

23 जून से शुरू होने वाले विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट से पहले एक प्री पार्टी हुई, जिसमें महिला टेनिस खिलाड़ियों ने शिरकत की. देखिए तस्वीरें.

मोनिका प्वीग
इमेज कैप्शन, 23 जून से शुरू होने वाली विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता से पहले लंदन में एक प्री-पार्टी का आयोजन हुआ. जिसमें हिस्सा लेने पहुंची प्यूर्टो रिको की टेनिस खिलाड़ी मोनिका प्वीग. 21 साल की मोनिका 50वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं.
बेलिंडा बेनिक
इमेज कैप्शन, स्विटज़रलैंड की बेलिंडा बेनिक भी इस पार्टी में थीं. बेलिंडा 17 साल की हैं और 77वीं वरीयता प्राप्त हैं.
लॉरा रॉबसन
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की 20 वर्षीय खिलाड़ी लॉरा रॉबसन पार्टी में आईं. वह भी विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 23 जून से छह जुलाई तक चलेगा.
डेनियेले हंतोखोवा
इमेज कैप्शन, स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डेनियेले हंतोखोवा भी इस पार्टी में पहुंची. 31 वर्षीय हंतोखोवा 31वीं वरीयता प्राप्त हैं.
डोमिनिका सिबोलकोवा
इमेज कैप्शन, स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबोलकोवा भी पार्टी की शान बढ़ाने पहुंची. 25 वर्षीय सिबोलकोवा 10वीं वरीयता प्राप्त हैं.
सेरेना विलियम्स
इमेज कैप्शन, पहली वरीयता प्राप्त अमरीका की सेरेना विलियम्स 33 वर्ष की हैं और पांच बार विंबलडन एकल का खिताब जीत चुकी हैं.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, पांचवी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा भी पार्टी की रौनक बनीं. रूस की 27 वर्षीय मारिया शारापोवा विंबल्डन में एक बार महिला एकल का खिताब जीत चुकी हैं.