मारिया शारापोवा ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीता

रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन अपने नाम किया है. दो साल पहले भी ये ख़िताब उन्हीं को गया था. पिछले साल वो फाइनल में हार गई थीं.

मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, रूस की मारिया शारापोवा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट महिला एकल वर्ग का ख़िताब रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर अपने नाम कर लिया है.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, मारिया ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन का ख़िताब अपने नाम किया है. इससे पहले उन्होंने 2012 में ये ख़िताब अपने नाम किया था.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, यह ख़िताबी भिड़त तीन घंटे तक चली. पिछले साल वो फाइनल में पराजित हो गई थीं.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, 27 वर्षीय शरापोवा ने 6-4, 6-7 (5-7), 6-4 से मुकाबला जीता. सिमोना हालेप ने एक सेट जीता.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, मारिया शरापोवा अब तक पांच बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, मारिया शरापोवा पहली बार 2004 में विंबलडन चैम्पियन बनी थीं. इसके अलावा वह 2006 में यूएस ओपन और 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, सिमोना हालेप को कड़े मुकाबले में हराने के बाद मारिया शारापोवा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, जीत के बाद मारिया शरापोवा ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन ग्रैंड स्लैम था जिसे वह जीतने में सफल रही हैं.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, सेरेना विलियम्स के जल्द ही प्रतियोगिता से बाहर हो जाने के बाद उन्हें टूर्नामेंट का पसंदीदा खिलाड़ी बताया जा रहा था.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, रोमानिया की सिमोना हालेप फ्रेंच ओपन में शानदार प्रदर्शन कर रही थीं और फाइनल तक पहुंचने के दौरान एक सेट भी नहीं हारी थीं.