ब्रेट ली ने क्रिकेट को अलविदा कहा

इमेज स्रोत, Getty
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट-ली ने ट्वेंटी20 से संन्यास के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है.
उन्होंने एकदिवसीय और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ट्वेंटी20 में खेलना जारी रखा था.
38 साल के ब्रेट-ली, वर्ष 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने 76 टेस्ट मैचों में 30.81 की औसत से 310 विकेट लिए.

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने आखिरी टेस्ट वर्ष दिसंबर 2008 में मेलबर्न में खेला था.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इतने विकेट लेने वाले वे शेन वार्न, ग्लेन मैकग्रा और डेनिस लिली के बाद चौथे गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अपना आख़िरी एक दिवसीय मैच इंग्लैंड में 2012 में खेला था. इसके बाद उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
उन्होंने 221 एकदिवसीय मैचों में 23.36 की औसत से 380 विकेट लिए हैं.
उन्होंने वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












