'कुमकुम भाग्य' का भाग्य चमका!

इमेज स्रोत, Zee tv

    • Author, श्वेता पांडेय
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

साप्ताहिक टीआरपी की दौड़ में इस बार ज़ी टीवी का धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ अव्वल रहा.

बुद्धू बक्से के साप्ताहिक रिपोर्ट कार्ड के साथ हम एकबार फिर हाज़िर हैं. बीते कई सप्ताह से नंबर एक की कुर्सी पर काबिज़ स्टार प्लस का धारावाहिक ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक पायदान नीचे खिसकते हुए नंबर दो पर आ गया है.

इस धारावाहिक में कई एपीसोड से ईशिता को अस्पताल में ही दिखाया जा रहा है. धारावाहिक के इस ट्रैक को जल्दी न बदला गया तो धारावाहिक को गिरती टीआरपी का खामियाज़ा उठाना पड़ सकता है.

वहीं नंबर एक की कुर्सी को ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ ने हथिया लिया है. इस धारावाहिक में पिछले एपीसोड्स में तनु के डीएनए रिपोर्ट का खुलासा और एक बार फिर प्रज्ञा- अभि के मिलने की आस ने इसकी टीआरपी को उछाल दिया.

इमेज स्रोत, Zee tv

फिलहाल चल रहा प्रज्ञा के अपहरण का प्रकरण इस धारावाहिक को कितना फ़ायदा पहुंचाता है, वो आने वाला सप्ताह ही बताएगा. वहीं नंबर तीन पर इस बार स्टार प्लस पर आने वाला धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ रहा.

इन धारावाहिकों के इतर यदि हम रिएलिटी बेस्ड शोज़ की बात करें, तो सप्ताहांत में दर्शकों ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को ख़ासा पसंद किया.

इसके अलावा कॉमेडी में एक बार फिर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ओर दर्शकों का झुकाव देखने को मिला.

सप्ताहांत में कपिल के शो के अलावा कलर्स टीवी के धारावाहिक ‘कवच-काली शक्तियों से’ को भी अच्छी संख्या में दर्शक मिले हैं. इस धारावाहिक में जल्दी ही एक बदलाव देखने को मिलेगा.

इमेज स्रोत, colors tv

दरअसल, ‘कवच-काली शक्तियों से’ में मंजुलिका का किरदार निभा रही अदाकारा महक चहल ने धारावाहिक को अलविदा कह दिया है.

महक की जगह पर अब सारा खान मंजुलिका के रूप में दिखाई देंगी. हालांकि, सारा अगले महीने से धारावाहिक में नज़र आएंगी. फिलहाल उन्होंने धारावाहिक की शूटिंग शुरू कर दी है.

महक के अलावा कलर्स टीवी के धारावाहिक ‘कसम तेरे प्यार की’ से कृतिका सेंगर की भी विदाई हो रही है. कृतिका की जगह शिवानी तोमर आ रही हैं.

वहीं युवाओं का रुझान एमटीवी के रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ की तरफ रहा और बच्चों को इस सप्ताह ‘डोरेमॉन’ के साथ ‘मोटू-पतलू’ ने लुभाया.

इमेज स्रोत, sony entertainment television

इन सब के अलावा 18 जुलाई से सोनी टीवी पर एक और कॉमेडी शो ‘बड़े भइया की दुल्हनिया’ भी शुरू होने वाला है.

इस धारावाहिक में 14 सदस्यों का एक परिवार अपने बेटे की शादी के लिए लड़की तलाश रहा है और सभी की अपनी-अपनी पसंद भी है. इस नए कॉमेडी शो की टीआरपी तो आने वाले हफ़्तों में देखने को मिलेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)