'ये है मोहब्बतें' पहले पायदान पर

इमेज स्रोत, star plus
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
इस सप्ताह टीआरपी चार्ट में स्टार प्लस का धारावाहिक ‘ये है मोहब्बते’ पहले पायदान पर बना हुआ है.
हालांकि, ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ ने ‘ये है मोहब्बते’ को कड़ी टक्कर दी. लेकिन कुर्सी 'ये है मोहब्बते' ने हथिया ली.
रमन और ईशिता की इस कहानी से दर्शक पूरी तरह जुड़े रहे. लेकिन जल्दी ही शो में एक दिलचस्प मोड़ भी आने वाली है. दरअसल, ईशिता को आने वाले दिनों में आईसीयू में दिखाया जाएगा.
धारावाहिक में यह ट्रेक ईशिता का किरदार निभा रही अदाकारा दिव्यंका त्रिपाठी के लिए लिया गया है.
आपको बता दें कि दिव्यंका जुलाई में शादी करने जा रही हैं. इसी वजह से उनको छुट्टी देने के लिए धारावाहिक में यह ट्रेक लाया गया है.

इमेज स्रोत, Star plus
वहीं दूसरे नंबर पर रहे धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ के दर्शकों के में भी इजाफ़ा हुआ है. तनु और निखिल के षड्यंत्र की शिकार प्रज्ञा अपली सच्चाई अभि के सामने लाने में हर बार नाकाम साबित हो रही है.
लेकिन हाल ही में इस धारावाहिक के नए प्रोमो में तनु के राज़ फाश होते दिखाया जा रहा. धारावाहिक के इस नए ट्रेक ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाई है.
टीआरपी चार्ट में तीसरे नंबर पर स्टार प्लस का ही शो ‘साथिया साथ निभाना’ रहा. लेकिन वीकेंड पर कलर्स का शो ‘कवच...काली शक्तियों से’ चार्ट में अव्वल रहा.

इमेज स्रोत, colors tv
अब यदि बात करें चैनल्स की रेटिंग्स की तो स्टार नंबर एक पर और ज़ी टीवी दूसरे पर रहा और कलर्स नंबर तीन पर रहा.
यदि बच्चों के पसंदीदा कार्यक्रमों की बात हो जाए, तो बाजी निक चैनल के हाथ रही. इस पर आने वाले धारावाहिक 'मोटू-पतलू' और 'निंजा हट्टौरी' बच्चों को भाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












