बालिका वधू और दिया-बाती की 'विदाई'

इमेज स्रोत, colors tv

    • Author, श्वेता पांडेय
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

'दिया और बाती हम' और 'बालिका वधु' जैसे धारावाहिकों के घटती लोकप्रियता के चलते बंद होने की खबरें हैं, वहीं कुछ धारावाहिक दर्शकों को जोड़े रखने की भरसक कोशिश में जुटे हैं.

सबसे पहले बात करते हैं बीते सप्ताह नंबर एक पर रहे धारावाहिक ‘ये हैं मोब्बतें’ की. इस धारावाहिक में इशिता का मुख्य किरदार निभाने वाली दिव्यंका त्रिपाठी अपनी शादी के चलते छुट्टी पर गई हैं.

लेकिन प्रोडक्शन टीम ने अपने दर्शकों को बांधे रखने के लिए धारावाहिक का ट्रैक ही बदल दिया.

इमेज स्रोत, star plus

ये है इशिता का अपहरण और फिर उसे आईसीयू में दिखाया जा रहा है. इसके अलावा जल्दी ही रमन और इशिता की शादी भी धारावाहिक में दिखाई जाने वाली है.

वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए कुछ नया करते रहते हैं. इसी कड़ी में ‘द कपिल शर्मा शो’ में बीते सप्ताह दो-दो नवजोत सिंह सिद्धू नज़र आए.

हर बार शेर-ओ-शायरी करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की बोलती तब बंद हो गई, जब सामने मंच पर उनकी पत्नी नवजोत आ गई. क्रिकेटर और राजनेता नवजोत की पत्नी ने उनकी जमकर खिंचाई की.

इमेज स्रोत, HillKnowlton Strategies

वहीं दूसरे दिन सूफ़ी गायक वडाली ब्रदर्स मेहमान के रूप नज़र आए. पूरनचंद वडाली, प्यारेलाल वडाली के साथ लखविंदर सिंह वडाली ने कपिल की टीम के साथ जमकर मस्ती की और अपने सुरों से समा भी बांधा.

वहीं बीते कुछ महीनों में लगातार विवादों में रहे एंड टीवी का धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ ने फिर से गति पकड़ ली है. धारावाहिक की नई ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे को दर्शकों ने खुले दिल से स्वीकार कर लिया है.

जहां कुछ धारावाहिक टीआरपी में अच्छे अंक पा रहे हैं, वहीं कुछ धारावाहिक गिरते टीआरपी के चलते बंद भी किए जा रहे हैं.

इन धारावाहिकों में कलर्स टीवी पर आने वाला धारावाहिक ‘बालिका वधु’ भी है. इस शो ने 2,000 से अधिक एपिसोड पूरे किया और सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक के रूप में लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉडर्स में भी नाम दर्ज कराया है.

इमेज स्रोत, colors

राजस्थान की पृष्ठभूमि वाला यह शो आनंदी के जीवन के साथ शुरू हुआ था और फिर धीरे-धीरे इसमें उसकी बेटी नंदिनी की यात्रा भी जुड़ गई.

ताज़ा ख़बरों की माने तो 31 जुलाई को इस धारावाहिक का आखिरी एपिसोड टीवी पर दिखाया जाएगा. हालांकि, इस धारावाहिक के बंद होने से प्रोडक्शन कंपनी और कलाकारों के बीच विवाद की स्थिति बनती दिख रही है.

जहां प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि धारावाहिक की कहानी पूरी हो गई है और इसे खींचने की ज़रूरती नहीं है, वहीं धारावाहिक में मुख्य किरदार निभाने वाले रूसलान मुमताज ने एक अंग्रेज़ी अख़बार को दिए इंटरव्यू में अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की.

इमेज स्रोत, COLORS

रूसलान ने कहा, ‘‘पहले कहा गया कि सीरियल बन्द होने के दो महीने पहले उन्हें इस बारे में बता दिया जाएगा, लेकिन अब यह बन्द हो रहा है. अब हमें दूसरे प्रोजेक्ट देखने होंगे.”

वहीं नंदिनी का किरदार निभाने वाली माही विज ने कहा, ‘‘इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. ‘बालिका वधु’ का बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है.’’

इस धारावाहिक में जब से नए चेहरे आए हैं, इसकी टीआरपी दिनोंदिन नीचे आ रही है.

इमेज स्रोत, STAR PLUS

कलर्स की ही तरह स्टार प्लस का धारावाहिक भी ‘दिया और बाती हम’ भी ऑफ़ एयर होने की ख़बरें हैं.

कहा जा रहा है कि साल 2011 में शुरू हुए इस धारावाहिक का अंतिम एपिसोड 15 अगस्त को टेलिकास्ट किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)