इस बार बेरंगी है बॉलीवुड की होली!

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
जहां एक तरफ़ सारा देश होली के रंग में रंगने वाला है, वहीं बॉलीवुड के कलाकार भी इस त्योहार को अपने तरीक़े से मनाने वाले हैं.
हर वर्ष ख़ान से लेकर कपूर तक सभी अपने-अपने तरीक़े से इस त्योहार को मनाते हैं, तो क्या इस वर्ष भी कलाकार उतने ही उल्लास से होली का त्योहार मनाएंगे?

बॉलीवुड के 'शहंशाह' यानी अमिताभ बच्चन हाल ही में कोलकाता से अपनी फ़िल्म 'तीन' की शूटिंग कर मुंबई वापस लौटे हैं और उन्होंने होली का दिन अपने परिवार के साथ ही बिताने का फ़ैसला किया है.
हालांकि, अमिताभ बच्चन के यहां पूरे दिन मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहता है, तो एेसे में यदि आप मुंबई स्थित उनके घर के पास से गुज़रें और आपको फ़िल्मी गीत सुनाई दे जाएं, तो आश्चर्य मत कीजिएगा.

बॉलीवुड की मशहूर ख़ान तिकड़ी इस बार होली के दिन अपनी-अपनी फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी.
जहां सलमान ख़ान अपनी फ़िल्म 'सुलतान' के चलते होली नहीं मना पाएंगे, तो वहीं शाहरुख़ भी अपनी आगामी फ़िल्में 'रईस' और 'फ़ैन' की व्यस्तता के चलते होली नहीं मना रहे हैं.

बॉलीवुड के 'मि. परफ़ेक्शनिस्ट' कहलाने वाले आमिर ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर सभी से गुज़ारिश करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में सूखे के चलते होली ना मनाएं या सिर्फ़ सूखी होली ही खेलें.
अब अभिनेत्रियों की बात करें तो इस वक़्त बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम आता है और ये दोनो ही इस वर्ष होली नहीं मना रही हैं.

फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' में 'काशीबाई' और 'मस्तानी' के किरदार से सबकी तारीफ़ बटोरने वाली दोनो ही अभिनेत्री इस वक़्त हॉलीवुड में अपनी-अपनी फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त है.
जहां एक तरफ़ प्रियंका फ़िल्म 'बेवॉच' में नज़र आएंगी, तो वहीं दीपिका वीन डीज़ल के साथ फ़िल्म 'ट्रिपल एक्स' की शूटिंग कर रहीं है.
इन दिनों अपने मस्त मौला अंदाज़ से सबके चहेते बने रणवीर सिंह भी होली के दिन मुंबई शहर से बाहर रहेंगे.

इमेज स्रोत, rishi kapoor twitter page
कपूर ख़ानदान की होली बॉलीवुड की सबसे मशहूर होली मानी जाती है, बीबीसी से बात करते हुए अभिनेत्री करीना कपूर ने बताया, "एक ज़माना था जब पूरा बॉलीवुड मिल के आरके स्टूडियो में होली मनाता था."
वे आगे कहती हैं, "मैने कई सालों तक दादाजी (राज कपूर) के साथ बहुत होली मनाई, पर उनके जाने के बाद होली खेलना बंद ही हो गया."
वहीं दूसरी तरफ़ बॉलीवुड की युवा पीढ़ी अपने तरीक़े से होली मनाने के मूड में है, 'कपूर एंड सन्स' के अभिनेता सिद्धार्थ कपूर एक टीवी चैनल की होली पार्टी में पहुंचेगें और इसमें उनका साथ देंगी अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडिज़.

इमेज स्रोत, spice
सिद्धार्थ अपनी मुंबई की पहली होली को याद करते हुए बताते हैं, "मुंबई आने के बाद मेरी होली में मै बिन बुलाए अभिनेत्री ईशा देओल के घर चल रही पार्टी में चला गया था, वो होली मैं कभी नहीं भुलूंगा."
अभिनेत्री आलिया भट्ट को होली से डर लगता है वे कहती हैं, "मुझे रंगों से एलर्जी है, इसलिए मैं होली नहीं खेलती."

इमेज स्रोत, Anushka twitter page
अनुष्का शर्मा भी इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म 'सुलतान' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके चलते वे होली नहीं मना पाएंगी.

इमेज स्रोत, spice
शाहिद कपूर अपनी पिछली फ़िल्म की असफलता से ख़ासा निराश हैं और अपनी आने वाली फ़िल्म 'रंगून' की शूटिंग में जी-जान से जुटे हुए हैं.

इमेज स्रोत, spice
हाल ही में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ हुए क़ानूनी विवाद से सुर्खियों में आई कंगना रनौत भी अपनी फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त है और उसे ख़त्म कर वे होली के दिन मुंबई में रहेंगी, लेकिन वे रंगो से खेलेंगी या नहीं ये अभी उन्होंने तय नहीं किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












