नेताजी...बुरा न मानो होली है

अरविंद केजरीवाल कार्टून, मंजुल

इमेज स्रोत, Other

लोकपाल लाएंगे, लेकिन पार्टी के भीतर लोकतंत्र सपना होगा.

लोकसभा में चित्त हो बोले, राजनीति में समझौता करना होगा.

स्वराज तो पोथी है, गुणा-गणित से ही पराया वोट अपना होगा.

आम आदमी की दी हुई सत्ता के संग, बदलते रंग-ढंग को परखना होगा

इमेज स्रोत, Other

पंजे को हराया, मगर राजधानी में नसीबवाला झाड़ू से मात खाया.

सूट वाले पीएम को गांधी की सफ़ाई भाई, धोती का न ख़्याल आया.

बजट में ज़्यादा चीज़ें महँगी कीं, तो क्या सोचकर जूतों का दाम घटाया.

नौ महीने बीत गए साहेब, न 15 लाख आया, न विकास आया.

राहुल गांधी, कांग्रेस, कार्टून, मंजुल

इमेज स्रोत, Other

जब राहुल बाबा ने फाड़ा प्रेस कांफ्रेंस में पर्चा, तो हुई दुनिया में चर्चा.

जब खाया कलावती के घर खाना, तो समझा ख़ुद को ग़रीबों का मामा.

जब आई वोट की बारी तो, जनता ने कहा सब था चुनावी ड्रामा.

जब पस्त बाबा ने माँगा पोलिटिकल ऑफ़, तो मचा घर-बाहर हंगामा.

लालू यादव, नीतीश कुमार, कार्टून, भाजपा, मंजुल

इमेज स्रोत, Other

एक गुरु के चेलों में था छत्तीस का नाता, अब बड़ा याराना लगता है.

सेक्युलर के नाम पे तीर-लालटेन मिल गए, अकेले भारी कमल को हराना लगता है.

जिसे प्यादा समझकर सीएम बनाया, वो पोलिटिक्स का खिलाड़ी पुराना लगता है.

शाह हों या सुशासन बाबू, असल मक़सद जनता को फुसलाना लगता है.

ममता बनर्जी, कार्टून, मंजुल

इमेज स्रोत, Other

बंगाल की लाल धरती पर दीदी ने कर दी वाम दलों की छुट्टी.

माँ माटी मानुष के नारे से रोपी पूरब में तृणमूल की दो पत्ती.

पर सीएम बनते ही बार-बार गुल होने लगी उनके टेंपर की बत्ती.

लेकिन बदली उनकी चाल जब खुलने लगी शारदा स्कैम की पोल-पट्टी.

(सभी कार्टून मंजुल की कूची से.)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>