'घबराहट में मैंने सारे नाख़ून खा लिए'

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वे ख़ुद पर बने जोक्स पर ठहाका मार कर हंसती हैं.
'स्टू़डेंट ऑफ़ द ईयर' से करियर की शुरुआत करने वाली आलिया का सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफ़ी मज़ाक़ उड़ाया जाता है.
वो कहती हैं, ''मुझ पर बनने वाले जोक्स पर मैं ठहाके मारके हंसती हूं. असल ज़िन्दगी में मैं बहुत इमोशनल हूं. थोड़ी मूडी और टेढी लड़की हूं. यहां तक की मुझे रोना भी जल्दी आ जाता है.''

इमेज स्रोत, spice
अपनी आगामी फ़िल्म 'कपूर एंड संस' के प्रमोशन के दौरान बीबीसी से ख़ास बातचीत में आलिया कहती हैं, "मैं अक्सर मुस्कुराती और मस्ती करती दिखती हूं, लेकिन असल ज़िन्दगी में मैं बहुत भावुक हूं.''
वो कहती है कि "मैं अपनी भावनाओं को बंद कमरे में चिल्ला कर और रो कर निकालती हूं. यहां तक कि ख़ुश होने पर भी रोती हूं."
अधिकतर अभिनेत्रियों का मानना है कि फ़िल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान है, लेकिन आलिया इस बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखती हैं.

इमेज स्रोत, spice
वो कहती हैं, ''बॉलीवुड बदलाव के दौर से गुज़र रहा है. अब यह इंडस्ट्री मेल डॉमिनेटिंग नहीं रही."
''पहले लोगों को लगता था कि हीरो ही फ़िल्म को सफ़ल करवा सकता है, जबकि यह एक मिथ था, जो अब टूट रहा है.''

अपनी बात को उदहारण देकर समझाते हुए कहती हैं कि फ़िल्म 'एयरलिफ्ट' जो मेल डोमिनेटेड थी, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे.
वहीं दूसरी फ़िल्म 'नीरजा' जो वूमेन डॉमिनेटिंग थी, जिसमें सोनम कपूर केंद्रिय भूमिका में थीं. यह दोनों फ़िल्में सफल रहीं.
इन दिनों आलिया 'इंग्लिश विंग्लिश' फ़ेम निर्देशक गौरी शिंदे की फ़िल्म में काम कर रही हैं. इसमें वो शाहरुख़ खान के साथ नज़र आएंगी.

शाहरुख़ के साथ काम के अनुभव को लेकर वो कहती हैं कि शुरू में तो मैंने मारे घबराहट के अपने सारे नाख़ून ही खा लिए थे, लेकिन उनके साथ थोड़ा समय बिताने के बाद मैं उनकी फ़ैन हो गई.
आलिया शाहरुख़ के बारे में कहती हैं कि वो बहुत काम करते हैं और काम करते वक़्त दिन और रात नहीं देखते. इतना बड़ा स्टार होने के बाद भी सेट पर सबकी बात ध्यान से सुनते हैं.
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनीं फ़िल्म 'कपूर एंड संस' 18 मार्च को रिलीज़ हो रही है. इसका निर्देशन शकुन बत्रा ने किया हैं और फ़िल्म में आलिया भट्ट के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद ख़ान, ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












