मुझे खबरों में रहना पसंद है: आलिया

इमेज स्रोत, spice

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

'शानदार' फ़िल्म से एक साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही आलिया भट्ट मानती हैं कि उन्हें ख़बरों में बने रहना पसंद है.

बीबीसी से खास बातचीत के दौरान आलिया कहती हैं, "अगर कुछ दिनोें तक मेरी लिंकअप की ख़बरें ना आए तो मुझे चिंता होने लगती हैं."

इमेज स्रोत, Hoture Images

बात को सुलझाते हुए आलिया आगे कहती हैं, "अगर मेरे बारे में ख़बरे नहीं आ रहीं हैं तो इसका मतलब यह है कि कोई मेरे बारे में बात नहीं करना चाहता, और इस बात से मुझे काफ़ी बुरा लगता हैं."

आलिया का मानना हैं कि वो अफ़वाहों, लिंक अप और आलोचना वाली इन ख़बरों से हताश नहीं होती बल्कि चाहती हैं कि लोग उन पर बात करना कभी बंद ना करें.

अफ़वाह

'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर', 'हाइवे', '2 स्टेट्स' और 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी फ़िल्मों में अपना नाम कमा चुकी आलिया भट्ट की लगभग अपने हर सह कलाकार के साथ लिंकअप की ख़बरें आ चुकी हैं.

आलिया इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं, "मुझे मेरे सह-कलाकरों के साथ उड़ रही लिंकअप की ख़बरों से कभी बुरा नहीं लगता, वे सब मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं."

आलिया हंसते हुए आगे कहती हैं, "हैरानी तो मुझे तब होगी जब मेरा नाम किसी भी सह कलाकार के साथ नहीं जुड़ेगा."

दबाव

इमेज स्रोत, spice

लेकिन 19 वर्ष की आयु में बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट इस पर कहती हैं, "मेरी पढ़ाई तो फ़िल्में ही हैं, मैंने जो कुछ भी सीखा है फ़िल्मों में काम करके ही सीखा है और मैं इसमें ही खुश हूं."

आलिया आगे कहती हैं, "मेरे पिताजी ने भी मेरा इस बात में बहुत साथ निभाया है, मैंने उनके जैसा आज़ाद ख़्यालों वाला इंसान आज तक नहीं देखा."

बजट

इमेज स्रोत, spice

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म 'शानदार' काफ़ी बड़े बजट की फ़िल्म है.

इस फ़िल्म में आलिया भट्ट के साथ शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

वहीं साल 2014 में सुपर हिट फ़िल्म 'क्वीन' का निर्देशन कर चुके विकास बहल ने ही फ़िल्म 'शानदार' का भी निर्देशन किया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>