साल भर पहले रिलीज़ 'हाईवे' सेंसर में अटकी

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES
साल भर पहले रिलीज़ हुई आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की फ़िल्म हाईवे पर सेंसर बोर्ड को अब आपत्ति हो रही है.
मामला हाईवे फ़िल्म को दूरदर्शन पर दिखाए जाने का है, जिसे लेकर सेंसर बोर्ड का मानना है कि फिल्म मौजूदा स्वरूप में टीवी पर नहीं दिखाई जानी चाहिए.
फ़िल्म से जुड़े एक सदस्य ने बताया, "सेंसर को आलिया के साथ हुए चाईल्ड मॉलेस्टेशन वाले हिस्से से आपत्ति है. लेकिन ये तो फ़िल्म मेें उस किरदार के वैसा होने के कारण है."
फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम इस बात से आहत है और उन्हें लगता है कि इससे फ़िल्म की एक महत्वपूर्ण बात लोगों को पता नहीं चल पाएगी.
टीम की नाराज़गी के बावजूद हाईवे की दोबारा स्क्रीनिंग की जा रही है.

इमेज स्रोत, Facebook
सीबीएफ़सी के प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा, "हां, बोर्ड फ़िल्म को दोबारा देखेगा और इसके लिए एक नई कमिटी बनाई जाएगी."
बीते दिनों फ़िल्म 'ग्रैंड मस्ती' के लिए भी सेंसर ने जब 200 से ज्यादा कट सुझाए तो निर्माता इंद्र कुमार ने इस फ़िल्म को टीवी पर दिखाए जाने से रोक लिया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












