अमिताभ की फ़िल्म के सीन काटे गए

इमेज स्रोत, AFP
अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'षमिताभ' के कुछ दृश्यों को सेंसर बोर्ड ने काट दिया है.
मिड डे की ख़बर के मुताबिक़ फ़िल्म के तीन दृश्यों को काट दिया गया है, क्योंकि कथित तौर पर इनमें गाली-गलौच वाली भाषा इस्तेमाल की गई थी.

इमेज स्रोत, Eros International
सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म की टीम को निर्देश दिया कि इन दृश्यों को हटाना होगा साथ ही कुछ दृश्यों में अपशब्दों को हटाकर उनमें दूसरे डायलॉग डालने को कहा गया.
इसके अलावा एक और दृश्य को हटाया गया जिसमें अभिनेता धनुष कुछ अश्लील इशारे कर रहे हैं.
यू/ए सर्टिफ़िकेट

इमेज स्रोत, SHAMITABH
फ़िल्म को यू/ए सर्टिफ़िकेट दिया गया है.
फ़िल्म के निर्देशक आर बाल्कि इस बात से ख़ुश हैं कि इसे ए सर्टिफ़िकेट नहीं दिया गया.
'षमिताभ', छह फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है.
इसमें अमिताभ और धनुष के अलावा अक्षरा हासन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












