अक्षरा हासनः पढ़ाई में मन नहीं लगता था

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
फ़िल्म 'षमिताभ' से अपना फ़िल्मी करियर शुरू कर रही अक्षरा हासन ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में बताया कि वो फ़िल्मों में इसलिए आई क्योंकि उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. फ़िल्म 'षमिताभ' में उनके साथ हैं अमिताभ बच्चन और धनुष.
फ़िल्म अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी अक्षरा ने बीबीसी से बताया कि 11वीं तक पढ़ने के बाद ही उन्होंने डांस और फ़िल्मों से जुड़ने का फ़ैसला किया.
असिस्टेंट डायरेक्टर

इमेज स्रोत, AFP
फिल्मों में आने के फ़ैसले पर अक्षरा ने बताया, "पहले मैं एक्टिंग को लेकर नहीं बल्कि फ़िल्म मेकिंग को लेकर गंभीर थी और डांस पर फ़ोकस कर रही थी. लेकिन जब 'षमिताभ' का प्रस्ताव आया तो आर बाल्कि और अमिताभ के साथ काम करने का मौक़ा मैंने ठुकराना मुनासिब नहीं समझा."
अक्षरा अपने पिता कमल हासन की फ़िल्म 'विश्वरूपम' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.
वो साल 2009 में मुंबई आईं थीं और उन्होंने राहुल ढोलकिया के साथ रहकर असिस्टेंट डायरेक्शन का काम सीखा.

'षमिताभ' जैसी बड़ी फ़िल्म में काम करने के बाद भी फ़िलहाल अक्षरा के पास अभी कोई और हिंदी फ़िल्म नहीं है.
ख़बरें आईं थीं कि वो श्रीदेवी के साथ भी कोई फ़िल्म कर रही हैं लेकिन अक्षरा ने बताया, "अगर ऐसा होता तो मेरे लिए ये बड़ी ख़ुशनसीबी होती. लेकिन मेरे पास ऐसी कोई फ़िल्म नहीं आई है."
बिग बी ने की मदद

इमेज स्रोत, SHAMITABH
अक्षरा ने बताया कि 'षमिताभ' में काम करने के दौरान धनुष और अमिताभ ने मेरी बहुत मदद की.
वो कहती हैं, "जैसे ही मेरा पहला शॉट ओके हुआ सभी ने मेरे लिए तालियां बजाईं. धनुष और अमिताभ सर ने मुझे कैमरा फ़ेस करना सिखाया. कई बार जब मैं अपनी लाइन में अटक जाती तो अमित सर मेरी मदद करते."

अक्षरा की बड़ी बहन श्रुति हासन दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं. अक्षरा अपने माँ-बाप या बहन से अपनी तुलना नहीं करना चाहतीं.
वो कहती हैं, "मेरे मां-बाप बहुत दिग्गज कलाकार हैं. अभी तो मेरी शुरुआत है. हो सकता है आगे मैं उनसे आगे निकल जाऊं या पीछे रह जाऊं. सब कुछ मेरी मेहनत पर निर्भर करता है."
निजी ज़िंदगी पर बात नहीं

इमेज स्रोत, AFP
उनके पिता और माँ के अलगाव का उनकी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ा?
ये सवाल अक्षरा को परेशान करता है. वो कहती हैं, "कृपया मेरे करियर के बारे में बात करें. निजी ज़िंदगी पर सवाल ना पूछें."
अक्षरा को फ़िल्मों में बोल्ड रोल करने से कोई गुरेज़ नहीं है. लेकिन फ़िलहाल उनका ध्यान 'षमिताभ' पर ही है जो छह फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












