एकता कपूर बना रही हैं 'ट्रिपल एक्स'

एकता कपूर

इमेज स्रोत, VIJETA SINGH

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

एकता कपूर और रामगोपाल वर्मा की जुगलबंदी होते-होते रह गई है.

एकता के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म 'ट्रिपल एक्स' का निर्देशन पहले रामगोपाल वर्मा करने वाले थे लेकिन अब इसे सुजॉय घोष निर्देशित करेंगे.

ये एक मिस्ट्री फ़िल्म होगी.

एकता कपूर, सनी लियोनी

इमेज स्रोत, HOTURE

सुजॉय, इससे पहले विद्या बालन को लेकर 'कहानी' जैसी कामयाब फ़िल्म बना चुके हैं.

मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जब एकता से रामगोपाल वर्मा को बदलने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

अज़हर पर फ़िल्म

मोहम्मद अज़हरुद्दीन

एकता कपूर मशहूर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर फ़िल्म बना रही हैं.

इसी के सिलसिले में इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया गया था.

एकता इससे पहले मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर 'द डर्टी पिक्चर' बना चुकी हैं.

तब सिल्क स्मिता के परिवार ने इस फ़िल्म पर ख़ासी आपत्ति जताई थी.

इस बार एकता फूंक-फूंक कर क़दम रखना चाहती हैं.

'सावधानी'

'द डर्टी पिक्चर'

इमेज स्रोत, BALAJI MOTION PICTURES

उन्होंने कहा, "ऐसी फ़िल्में बनाते समय बहुत सावधान रहना पड़ता है. कलाकार भी कई तरह के सवाल पूछते हैं. हम हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं ताकि किसी भी विवाद से दूर रहें."

मोहम्मद अज़हरुद्दीन भारतीट क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं लेकिन साल 2000 में उनका नाम कथित तौर पर मैच फ़िक्सिंग में आने की वजह से उनके क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा.

एकता कपूर

इमेज स्रोत, EKTA KAPOOR

एकता कपूर ने अज़हर के बारे में कहा, "मैं एक लिजेंड पर फ़िल्म बना रही हूं, जो हीरो भी है, विलेन भी और विक्टिम भी."

फ़िल्म में अज़हरुद्दीन की केंद्रीय भूमिका इमरान हाशमी निभा रहे हैं. फ़िल्म के लिए अभी हीरोइन का चयन नहीं हुआ है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)