जब एकता और सनी ने घेरा कपिल को

कपिल शर्मा के साथ एकता कपूर और सनी लियोनी की मस्ती, बस में क्यों सवार हुए नरगिस फ़ख़री और वरुण धवन और वाणी कपूर के अंदाज़. देखिए तस्वीरें.

 सनी लियोनी और एकता कपूर
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' को प्रमोट करने टीवी शो, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, में जा पहुंची अभिनेत्री सनी लियोनी और निर्माता एकता कपूर. वहां सनी ने प्रशंसकों के साथ डांस भी किया.
सनी लियोनी, एकता कपूर और कपिल शर्मा
इमेज कैप्शन, सनी लियोनी के साथ शो के होस्ट कपिल शर्मा ने भी ठुमके लगाए. दोनों के डांस का एकता कपूर ने भरपूर लुत्फ़ उठाया.
कपिल शर्मा, एकता कपूर और सनी लियोनी
इमेज कैप्शन, 'रागिनी एमएमएस-2' को प्रमोट करने के लिए फ़िल्म की टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. फ़िल्म 21 मार्च को रिलीज़ हो रही है.
लिसा रे
इमेज कैप्शन, लंबे समय बाद सार्वजनिक तौर पर नज़र आईं अभिनेत्री लिसा रे एक घड़ी ब्रांड को प्रमोट करते हुए. लिसा, कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारी को मात दे चुकी हैं.
नरगिस फ़ख़री
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' को प्रमोट करने मुंबई में एक बस में सवार अभिनेत्री नरगिस फ़ख़री.
नरगिस फ़ख़री, वरुण धवन
इमेज कैप्शन, 'मैं तेरा हीरो' में नरगिस के साथ वरुण धवन भी हैं. फ़िल्म के निर्देशक हैं डेविड धवन.
वाणी कपूर
इमेज कैप्शन, एक फ़ैशन स्टोर के लॉन्च के मौक़े पर पहुंची अभिनेत्री वाणी कपूर.