अभी तो हम जवान हैं : सिद्धार्थ मल्होत्रा

इमेज स्रोत, Hoture
पिछले दो महीनों से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रेम और विवाह की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसे कोरी अफ़वाह करार किया है.
बीते महीने सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर आलिया का उनके परिवार के साथ खाने पर जाना इन अफ़वाहों की वजह बना था.
लेकिन अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी, आलिया और अपने भविष्य को लेकर स्थिति साफ़ कर दी है.
अभी तो हम जवान हैं

इमेज स्रोत, Hoture Images
आलिया भट्ट के साथ शादी की तैयारियों की सभी अफ़वाहों को गप्प बताते हुए सिद्धार्थ ने एचटी कैफ़े से कहा, "अभी तो हमने अपने करियर की शुरुआत की है अभी हम कैसे शादी कर लेंगे ?"
वो कहते हैं,"आलिया और मैं अभी जवान हैं और हमारे लिए अभी बहुत सारी चीज़ें इंतज़ार कर रही हैं ऐसे में शादी की बात तो हम सोच भी नहीं सकते."
वैसे सिद्धार्थ का नाम पहले उनकी को स्टार श्रद्धा कपूर के साथ भी जोड़ा गया था लेकिन यह कोरी अफ़वाह ही थी.
अभी काम

फ़िल्म ब्रदर्स के औसत हिट जाने से सिद्धार्थ परेशान नहीं है और वो मानते हैं कि फ़िल्म की कई लोगों ने तारीफ़ की है.
सिद्धार्थ ने आगे शादी के विचारों पर भी विराम लगाते हुए कहा,"मैं सिर्फ़ 30 साल का हूं और 30 आज 20 के बराबर है, मैं अभी शादी के लिए तैयार ही नहीं हूं क्योंकि अभी मेरे पास करने के लिए बहुत सारा काम है."
वैसे सिद्धार्थ और आलिया की नज़दीकियां इसलिए भी है क्योंकि वे 'कपूर एंड सन्स' में एक साथ काम कर रहे हैं और इस फ़िल्म की शूटिंग अभी जारी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












