शाहिद के लिए ख़ास शानदार

शाहिद कपूर फ़िल्म हैदर की सफ़लता के बाद अब बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में सिनेमा के पर्दे पर नज़र आने वाले हैं.
विकास बहल की फ़िल्म 'शानदार' के ट्रेलर लांच के बाद से ही इस फ़िल्म के सुुपरहिट होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है.
इस फ़िल्म के हिट होने का एक कारण इस बात को भी माना जा रहा है कि इस फ़िल्म में बहुत सारी चीज़ें पहली बार होने वाली हैं.
पहली बार

निर्माता करण जौहर की फ़िल्म में शाहिद पहली बार नज़र आएंगे और यह पहली फ़िल्म है जिसमें शाहिद और आलिया भट्ट एक साथ दिखाई देंगे.

करण इस जोड़ी के बारे में कहते हैं, "ये दोनों की ख़ास बात है कि आपने पहले इन्हें साथ देखा नहीं है और इसलिए आप अंदाज़ा ही नहीं लगा सकते कि ये दोनों साथ में कितने कमाल के लग रहे हैं."
इसके अलावा अपने अभी तक के करियर में पहली बार आलिया ने ऑन स्क्रीन बिकिनी पहनी है जो कि इस फ़िल्म की 'पहली बार' वाली लिस्ट को लंबा करता है.
परिवार

लेकिन पहली बार होने वाली घटनाओं की यह लिस्ट यहीं ख़त्म नहीं हो जाती.
'शानदार' पहली फ़िल्म होगी जिसमें शाहिद अपने पिता पंकज कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.
शाहिद इससे पहले पंकज कपूर के निर्देशन में फ़िल्म 'मौसम' (2011) में काम कर चुके हैं लेकिन उस फ़िल्म में पंकज ने अभिनय नहीं किया था.
लेकिन पंकज के अलावा कपूर परिवार की एक औऱ सदस्या इस फ़िल्म में हैं जो अभिनेत्री नहीं हैं.
चौंकाया

शाहिद ने बताया कि इस फ़िल्म में उनकी बहन सना भी काम कर रही हैं और बतौर अभिनेत्री यह उनकी पहली फ़िल्म होगी.
शाहिद कहते हैं,"मुझे काफ़ी समय तक पता नही था की सना भी इस फ़िल्म में काम कर रही है, विकास ने ही मुझे फ़ोन कर बताया था की सना भी इस फ़िल्म में एक किरदार निभा रही है."
फ़िल्म में सना, आलिया की बहन का किरदार निभा रही हैं और शाहिद के लिए यह किसी पारिवारिक फ़िल्म जैसा हो गया है.
शाहिद कपूर और आलिया की यह फ़िल्म इस साल 2 अक्तूबर को रिलीज़ के लिए तैयार है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक कर सकते</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













