काली-पीली नहीं रंग-बिरंगी टैक्सियां

    • Author, किंजल पांड्या-वाग
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़, मुंबई

मुंबई की कई ट्रेडमार्क निशानियों में से एक 'काली पीली टैक्सी' को अब बाहर से तो नहीं लेकिन अंदर से एक नया अवतार दिया जा रहा है.

कुछ डिज़ाइनर्स मिलकर इन टैक्सियों के अंदर के कपड़े को बदलकर डिज़ाइनर फ़ैब्रिक से सजा रहे हैं.

इमेज स्रोत, taxi fabric

इन फ़ैब्रिक्स पर अलग-अलग प्रकार की डिज़ाइन हैं जिनमें कभी सामाजिक संदेश तो कभी बॉलीवुड के मशहूर डॉयलॉग नज़र आ रहे हैं.

इस प्रोजेक्ट का नाम 'टैक्सी फ़ैब्रिक' है और इसका लक्ष्य है टैक्सी डिज़ाइनर्स को एक मौक़ा देना जिससे वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें.

इमेज स्रोत, taxi fabric

मुंबई की टैक्सियां शहर के भीतर यातायात का एक अहम हिस्सा है और रोज़ाना लाखों लोग इन टैक्सियों का इस्तमाल करते हैं.

इमेज स्रोत, taxi fabric

हाल ही में रिलीज़ हुए ब्रितानी रॉक बैंड 'कोल्ड प्ले' के नए एल्बम का गाना 'हम्म फॉर वीकएन्ड' के वीडियो में भी इन टैक्सियों को दिखाया गया है.

मुंबई के रहने वाले संकेत अवलानी ने 'टैक्सी फ़ैब्रिक' की शुरुआत की. पेशे से डिज़ाइनर संकेत ने अपने चार दोस्तों के साथ धीरे-धीरे कुछ टैक्सियों में यह डिज़ाइनर फ़ैब्रिक लगाना शुरू किया.

इमेज स्रोत, taxi fabric

संकेत ने बीबीसी को बताया, "भारत में अभी तक कला को अपना सही स्थान नहीं मिला है हमें आर्थिक रूप से भी भारत से किसी ने सहयोग नहीं दिया."

संकेत ने बताया कि उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को जब एक अमरीकी वेबसाइट पर प्रदर्शित किया तब उन्हें कई विदेशी कंपनियों से आर्थिक मदद मिली.

इमेज स्रोत, taxi fabric

कंपनियों से मिली इस आर्थिक मदद से वे मुंबई की 30 टैक्सियों में नया डिज़ाइनर फ़ैब्रिक लगाएंगे जिनमें से 25 टैक्सियों में अब तक वे नया फ़ैब्रिक लगा चुके है.

मुंबई की ही रहने वाली एक और डिज़ाइनर नम्रता गोस्वामी ने बॉलीवुड की थीम पर टैक्सियों में डिज़ाइनर फ़ैब्रिक लगवाया है.

इमेज स्रोत, taxi fabric

नम्रता कहती हैं, "लोग बॉलीवुड की फ़िल्मों से प्रेरणा लेते हैं जिसमें दिखता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत होती है और यही कोशिश मैंने अपनी डिज़ाइन में दिखाने की कोशिश की है."

मुंबई में टैक्सी चलाने वाले अंकुर खड़े ने अपनी गाड़ी में यह फ़ैब्रिक लगवाया है और वे इसे एक नई कला के तौर पर देखते हैं.

वे कहते हैं, "मुझे ख़ुद को यह डिज़ाइन बड़ा पसंद आया और हमारे यात्री भी ये डिज़ाइन देख कर चौक जाते है और जब भी बच्चे इसे देखते हैं तो तालियां बजाने लगते हैं."

इमेज स्रोत, taxi fabric

टैक्सी फ़ैब्रिक की टीम ड्राइवर से मिलकर उन्हें फ़ैब्रिक लगाने के लिए मनाती है.

इमेज स्रोत, taxi fabric

इस कार्य में वे ड्राईवर या टैक्सी मालिकों से किसी भी प्रकार की रक़म नहीं लेते और इतना ही नहीं, जितना वक्त उनकी टैक्सी में फैब्रिक लगाने में लगता है उतने वक्त का टैक्सी चालकों को किराया भी दिया जाता है.

इमेज स्रोत, taxi fabric

टैक्सी फ़ैब्रिक की टीम को भी उनके निवेशकों से कपड़ा बनाने और सिलाई की रक़म दी जाती है साथ ही डिज़ाइनर्स का भी ख़र्चा उठाया जाता है.

इमेज स्रोत, taxi fabric

अब टैक्सियों के साथ-साथ मुंबई के ऑटो रिक्शा को भी फ़ैब्रिक लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.

आने वाले दिनों में संकेत इस काम को जारी रखना चाहते हैं. वो कहते हैं, "हम सरकार और कुछ ब्रांड्स के साथ मिलकर काम करना चाहते है जिससे वे अपने संदेश लोगों तक एक नए तरीक़े से पहुंचा सकें."

इसमें एक अहम फ़ैब्रिक है 'मूक बधिर' लोगों की 'साइन लैंग्वेज' वाला फ़ैब्रिक जिस पर साइन लैंग्वेज के निशान और उनका अर्थ बना है.

इमेज स्रोत, taxi fabric

संकेत के अनुसार,"यह एक सामाजिक कोशिश है जिसके ज़रिए हम लोगों को साईन लैंग्वेज के प्रति भी जागरुक कर सकते हैं."

हालांकि साईन लैंग्वेज पर आधारित फ़ैब्रिक एक थीम है और ऐसी ही कई थीम वाले फ़्रैबिक इस योजना में लगाए जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)