दिलीप कुमार को पद्म विभूषण

इमेज स्रोत, BJPRajnathSingh
हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुंबई में उनके घर जाकर दिलीप कुमार को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाज़ा.
राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर दिलीप कुमार को सम्मानित करते हुए अपनी तस्वीर साझा की है. इसमें राजनाथ सिंह के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को देखा जा सकता है.
'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर 93 वर्षीय दिलीप कुमार ने अपने छह दशक लंबे करियर में लगभग 60 फिल्मों में काम किया.
उनकी पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' 1944 में आई जबकि आख़िरी बार वो फिल्मी पर्दे पर 1998 में आई 'क़िला' में दिखाई दिए थे.
सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








