सिर्फ़ आमिर ही नहीं हैं मोटापे से परेशान

इमेज स्रोत, agency
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
हाल ही में ख़बर आई थी की आमिर ख़ान अपनी आगामी फ़िल्म 'दंगल' के लिए अपने वज़न को काफ़ी तेज़ी से घटा बढ़ा रहे हैं.
इसके चलते उनकी पत्नी किरण राव, आमिर की सेहत को लेकर ख़ासा चिंतित हैं.
लेकिन अब मालूम चला है कि सिर्फ़ आमिर ही नहीं दंबंग ख़ान सलमान भी अपने वज़न से जूझ रहे हैं.

सलमान अपनी आगामी फ़िल्म सुल्तान के लिए ख़ुद को 90 किलो का कर चुके हैं और अभी उन्हें 8 किलो वज़न और बढ़ाना है.
बीबीसी से ख़ास बातचीत में सलमान कहते हैं, "सुल्तान के लुक में मैं प्रेम रतन धन पायो का प्रमोशन कर रहा हूँ और मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है क्योंकि सुल्तान में मैं एक पहलवान की भूमिका निभा रहा हूँ जो वर्ल्ड चैंपियन है और ऐसे किरदार के लिए मेरा भारी भरकम दिखना बेहद ज़रूरी है."

सलमान बताते हैं कि फ़िल्म में उनके 3 से 4 लुक हैं जिनके लिए उन्हें अपना वज़न कम और ज़्यादा करते रहना है.
सलमान के अनुसार," वज़न बढ़ाना जितना मुश्किल हैं उसे कम करना उस से भी मुश्किल है और सुल्तान की शूटिंग के बाद मैं कोई फ़िल्म नहीं करूँगा बल्कि वज़न कम करने की ट्रेनिंग लूंगा."
सलमान जो प्रेम रतन धन पायो के दौरान 75 किलो के थे वो फ़िलहाल ख़ासा मोटे नज़र आ रहे हैं क्योंकी उन्होनें 15 किलो वज़न बढ़ाया है.

इमेज स्रोत, spice
वैसे प्रेम नाम के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रहे सलमान का मानना है कि प्रेम नाम वाली उनकी फ़िल्में खूब चली हैं और वो ख़ुद को इस नाम का ब्रैंड अंबेसडर मानते हैं,"मैंने जब अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया था तब प्राण और प्रेम नाम कोई भी निर्देशक अपने हीरो का नहीं रखते थे यहाँ तक की लोग अपनी बच्चो का नाम भी नहीं रखना पसंद करते थे क्यूंकि ये खलनायक के नाम थे लेकिन मैंने 'प्रेम' को हीरो बना दिया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












