आमिर कर रहे हैं वज़न से 'दंगल'

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान कि पत्नी और फ़िल्म निर्माता किरण राव का कहना है कि फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के लिए आमिर की सेहत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
अपनी चिंता व्यक्त करते हुए किरण ने पत्रकारों से कहा, "हम आमिर की सेहत पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, सभी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद ही हमने यह फ़ैसला लिया था."
ख़बरों के मुताबिक आमिर ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'दंगल' के लिए 30 किलो वज़न बढ़ाया लेकिन इंटरवल के बाद कम वज़न के साथ दिखना है.

इमेज स्रोत, Hoture Images
आमिर कि पत्नी किरण ने मुंबई फ़िल्म उत्सव के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आमिर इस फ़िल्म में एक 27 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक के पहलवान की भुमिका निभा रहे हैं जिसके लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा."
जब पत्रकारों ने किरण से पूछा की क्या आमिर को इस फ़िल्म से 'नेशनल अवॉर्ड' मिलने कि उम्मीद है?

तो किरण ने हंसते हुए कहा, "आमिर के लिए दर्शकों की तारीफ़ ही अवॉर्ड के बराबर हैं."
गौरतलब है कि आमिर फ़िल्म दंगल में पहलवान महावीर फ़ोगट की ज़िन्दगी को परदे पर उतारने जा रहे है जिन्होंने अपनी बेटियों को भी अखाड़े में उतारा और दोनों ने देश का नाम रोशन किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












