तो ये है सलमान-आमिर के बीच दरार की वजह

सलमान आमिर सुल्तान दंगल

इमेज स्रोत, agency

हाल ही में सलमान और आमिर ख़ान के बीच कहा-सुनी की ख़बरें चर्चा में थीं

दरअसल अगले साल रिलीज़ होने वाली आमिर ख़ान की चर्चित फ़िल्म 'दंगल' से मिलती जुलती कहानी पर सलमान ख़ान की फ़िल्म 'सुल्तान' आ रही है.

सलमान आमिर शाहरुख़

सलमान की फ़िल्म हालांकि शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म रईस के साथ रिलीज़ होने वाली है लेकिन सलमान की इस फ़िल्म से ज़्यादा नुकसान आमिर की फ़िल्म को हो सकता है क्योंकि दोनों ही फ़िल्म कुश्ती की पृष्ठभूमि पर बनी हैं.

फ़र्स्ट लुक

सलमान सुल्तान

इमेज स्रोत, yashraj films

आमिर ने पिछले महीने अपनी फ़िल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर जारी किया था.

अब सलमान की फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक आ गया है और तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है.

क्या सलमान की इस फ़िल्म की रिलीज़ से वाकई आमिर नाराज़ हैं. इस बात पर आमिर और उनकी पत्नी और दंगल की सह निर्माता किरण राव ने कोई भी टिप्पणी करने से मना किया है.

सलमान खान, आमिर खान

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>