गायक लाभ जंजुआ घर पर मृत पाए गए

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बॉलीवुड और पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के गायक और गीतकार लाभ जंजुआ का निधन हो गया है.

गुरुवार सुबह उनका शव उनके घर में बिस्तर पर पर पड़ा हुआ मिला. वे मुंबई के गोरेगाँव इलाके में रहते थे. उनके शव को पोस्ट मॉटर्म के लिए भेज दिया गया हैं.

उन्होंने बॉलीवुड और पंजाबी में कई गाने गाए हैं. क्वीन फ़िल्म का 'लंदन ठुमकदा', रब्ब ने बना दी जोड़ी का 'डांस से चांस', पार्टनर का 'सोणी दे नखरे सोणे लगदे', सिंग इज़ किंग का 'जी करदा' जैसे कई हिट उनके नाम हैं.

इमेज स्रोत, bbc asian network

हाल ही में सिंग इज़ बिलंग में उनका गाया गाना काफ़ी मशहूर हुआ था. लाभ जंजुआ ने शुरुआत पंजाबी गानों से की थी और उनके गाने मुंडेआँ तो बच के रहीं ने काफ़ी धूम मचाई थी. बाद में उनका बॉलीवुड का रुख़ किया.

संगीत जगत के कई लोगों ने उनकी अचानक मौत पर शोक जताया है.

टिप्स इंडसट्रीज़ के चेयरमैन कुमार तौरानी ने ट्विटर पर लिखा है, "शॉकिंग. लाभ जंजुआ मृत पाए गए. मंगलवार को उन्होंने मुझे कॉल किया था. हमें इस हफ़्ते मिलना था."

वहीं संगीतकार और गायक सलीम मर्चेंट ने लिखा, "लाभ जंजुआ की मौत के बारे में पता चला. वो बेहतरीन कलाकार थे."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>