आजकल तो हर कोई 'पैपरात्ज़ी' है: ऐश्वर्या

फ़िल्म निर्माता-निर्देशक अपने कलाकारों और अपनी फ़िल्म की पहली लुक को छिपाने के लिए कई उपाय करते हैं- जैसे आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म मोहनजोदड़ो के सेट पर हीरो ऋत्तिक रोशन को भी फ़ोन ले जाने की मनाही है.

वहीं संजय लीला भंसाली की फ़िल्म बाजीराव मस्तानी की लुक को छिपाने के लिए अभिनेता रणवीर सिंह को कई दिनों तक टोपी लगा कर घूमना पड़ा था.

लेकिन फिर भी फ़िल्म और कलाकारों की पहली लुक फ़िल्म के ट्रेलर रीलीज़ से पहले लीक हो जाती हैं और ऐसा ही हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन की फ़िल्म 'जज़्बा' के साथ.

मुश्किल है बचना

ऐश्वर्या की फ़िल्म के प्रोमो के रीलीज़ से काफ़ी पहले उनकी फ़िल्म के सेट की तस्वीरें इंटरनेट पर आ गई थीं.

ऐसी घटनाओं से फ़िल्म को होने वाले नुकसान से ऐश्वर्या इंकार नहीं करती हैं. फ़िल्म की पार्टी के दौरान ऐश्वर्या ने कहा, "किसी के लिए भी फ़िल्म की लुक को छिपा के रखना बहुत मुश्किल है क्योंकि आज हर किसी के पास कैमरा है."

वो कहती हैं, "हम कितनी भी कोशिश करें लेकिन आज तो हर आदमी 'पैपरात्ज़ी' है क्योंकि उनके पास कैमरा है और एक बार फ़ोटो खिंची तो वायरल होने में देर कहां?"

अच्छाई

इमेज स्रोत, NG entertainment

ऐश्वर्या ने माना कि वायरल भी वही चीज़ें होती हैं जिन्हें लोग देखना चाहते हैं और अगर आप वायरल हो रहे हैं तो यह अच्छा है.

वो कहती हैं, "फ़िल्म से हमें काफ़ी उम्मीदे हैं और ज़ाहिर सी बात है कि लोग भी इसे देखना चाह रहे हैं जो अच्छा संकेत है."

वैसे जज़्बा अकेली फ़िल्म नहीं है जिसके सेट के फ़ोटो लीक हुए हैं, हाल ही में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म 'तमाशा' के गाने की शूटिंग का पूरा वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)