'पोर्न देखें या नहीं, सरकार तय नहीं कर सकती'

- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेत्री जैक़लीन फ़र्नांडीज़ की पिछली रिलीज़ 'रॉय' बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह फ़्लॉप साबित हुई लेकिन वो अब उस फ़िल्म से आगे आ चुकी हैं.
उनकी अगली फ़िल्म ‘ब्रदर्स’ रिलीज़ के लिए तैयार हैं और जैक़लीन इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं.
अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा को साथ लेकर बन रही इस फ़िल्म में जैक़लीन अक्षय की पत्नी के क़िरदार में हैं.
मर्ज़ी

हाल ही में चर्चित रहे 'पोर्न बैन' पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और जैक़लीन ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी.
जैक़लीन का मानना है, “हम सब आज़ाद देश में रहते हैं और सभी को स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अधिकार है. ऐसे में किसी को क्या सुनना, पढ़ना और देखना है, यह सरकार तय नहीं कर सकती.”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वो कहती हैं, “इस तरह की चीज़े बैन करने से उन्हें चर्चा मिलती है और बैन हुई चीज़ के प्रति लोगों में जिज्ञासा ही बढ़ती है.”
क़ाबिलियत

इमेज स्रोत,
'ब्रदर्स' में जैक़लीन पहली बार पर्दे पर मां का रोल निभा रही है और फ़िल्म में वो छह साल की बच्ची की मां हैं.
हालांकि करियर की शुरूआत में अभिनेत्रियां मां के किरदार से परहेज़ करती हैं लेकिन जैक़लीन इसे मौका मानती हैं,"सच कहूं तो मुझे भी पहले डर लगा था. लेकिन जब तक आप अपनी क़ाबिलियत नहीं दिखाएंगी, ख़ुद को साबित कैसे करेंगी?”
जैकलीन ने आगे आने वाली फ़िल्मों में भी अलग-अलग किरदार निभा रही हैं जैसे उनकी आगामी फ़िल्म ‘ढिशूम’ में वो वरुण धवन के साथ एक टॉमबॉय लड़की के रूप में दिखेंगी वहीं ‘फ्लाइंग जेट’ में टाइगर श्रॉफ़ के साथ डांसर की भूमिका में
जैक़लीन इस समय को बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के लिए सबसे अच्छा समय मान रही हैं.
वीज़ा मुश्किलें

इमेज स्रोत, Hoture Images
श्रीलंका की नागरिक जैक़लीन फ़िलहाल वर्क वीज़ा पर भारत में काम कर रही हैं.
अदनान सामी के उदाहरण को देखते हुए क्या वो भारतीय नागरिकता की मांग रखेंगी, लेकिन इसको लेकर जैक़लीन के मन में कोई दुविधा नहीं.
वो कहती हैं ,“नहीं मैंने अभी कोई अर्ज़ी नहीं दी है और अभी ये मेरे दिमाग में भी नहीं है क्योंकि भारतीय नागरिकता के लिए मुझे पहले शादी करनी होगी.”
तो क्या वो शादी के बारे में सोच रही हैं, जैक़लीन इस सवाल को टालने के लिए ज़ोर ज़ोर से हंसने लगती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













