इंडस्ट्री में जगह बनाना मुश्किल: जैकलीन

जैक़लीन

इमेज स्रोत, T SERIES

फ़िल्म 'किक' और 'रॉय' में नज़र आने के बाद अब जैकलीन फिर से सुर्खियों में आ गई हैं

बॉलीवुड में एक मुकाम पाने की हसरत से आई श्रीलंका की जैकलीन ने अब तक के सफ़र को काफ़ी कठिन बताया है.

जुनून होना ज़रूरी

आईबीएन डॉट काम पर छपी ख़बर के मुताबिक जैकलीन ने कहा, “फ़ि‍ल्म जगत में खुद को बनाए रखने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ जुनून का होना काफ़ी ज़रूरी है. ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद ज़रूरी है, जो फ़ि‍ल्मी पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं.”

जैक़लीन

इमेज स्रोत, T SERIES

उन्होंने आगे कहा,"फिल्मों में आने से पहले मैं सोचती थी कि ये मेरे लिए एक काफ़ी मज़ेदार अनुभव वाला है. मुझे लगा कि एक बार तो ये करना ही चाहिए. बाद में मुझे ये एहसास हुआ कि क्योंकि अब ये मेरा पेशा है तो अगर मैं अपना पूरा ध्यान इस पर नहीं लगाउंगी तो मुझे कुछ नहीं मिल पाएगा."

जैकलीन ने वर्ष 2009 फ़ि‍ल्म ‘अलादीन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में वो अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर के साथ फ़िल्म ‘रॉय’ में नज़र आई थीं.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)