बंदरों से परेशान जैक़लीन

जैक़लीन फ़र्नांडिस

इमेज स्रोत, Kick

अभिनेत्री जैक़लीन फ़र्नांडिस बंदरों के आतंक से परेशान हैं. वह इन दिनों मलेशिया में अपनी फ़िल्म 'रॉय' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

जहां बंदर उन्हें लगातार तंग कर रहे हैं. कभी वो जैक़लीन का खाना तो कभी दूसरा सामान लेकर भाग जाते हैं.

दिलचस्प बात तो ये है कि सेट पर फ़िल्म के हीरो रणबीर कपूर भी मौजूद रहते हैं लेकिन बंदरों को जैसे उनसे कोई मतलब ही नहीं.

वो सिर्फ़ जैक़लीन को टारगेट कर रहे हैं.

किरण बेदी बनेंगी प्रियंका ?

बॉक्सर मेरी कॉम का रोल अदा करने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा के किरण बेदी बनने की ख़बरें हैं.

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AP

ख़बर है कि प्रियंका को भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के जीवन पर बनने वाली एक फ़िल्म का प्रस्ताव दिया गया है.

प्रियंका के क़रीबी सूत्रों के मुताबिक़ अभी बातचीत शुरुआती दौर में है लेकिन प्रियंका को इसके लिए दस करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव भी है.

हालांकि अब तक किरण बेदी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)