अरमान और तनीषा के रिश्ते में दरार?

इमेज स्रोत, hoture images
बिग बॉस का पिछला संस्करण किसने जीता था ये भले ही आपको याद न हो पर अरमान कोहली और तनीषा की जोड़ी ज़रूर याद होगी.
शो में उनकी नज़दीकियां चर्चा का विषय रहीं. अरमान और तनीषा पिछले एक साल से एक साथ घूमते-फिरते पार्टी करते दिखे.
अब अचानक ये रिश्ता टूटने की बातें सामने आ रही हैं. अरमान के दोस्त ने मुंबई के एक अख़बार को बताया कि अरमान और तनीषा का रिश्ता अब टूट चुका है.
इन दोनों ने ये फ़ैसला आपसी मतभेद के चलते लिया.
तनीषा और अरमान अब अपने-अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं.
तनीषा एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहती हैं और अरमान को सलमान ख़ान के साथ सूरज बड़जात्या की फ़िल्म में काम मिल गया है.
'करीना और मैं फ़्लॉप थे'

इमेज स्रोत, poster
अगले महीने करीना और शाहिद की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट को सात साल पूरे हो जाएंगे.
इस फ़िल्म को याद करते हुए शाहिद ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि जब वी मेट चलेगी भी क्योंकि हम एक फ्लॉप जोड़ी थे.
इस फिल्म से पहले 'फ़िदा', '36 चाइना टाउन' और 'छुप-छुप के' जैसी फ़िल्में फ्लॉप रही थीं.
शाहिद बताते हैं, "उस समय लोग हमें फिल्मों में साथ देखना नहीं पसंद करते थे पर हम कोशिश करते रहे. और 'जब वी मेट' हिट हुई तो लोग कहने लगे कि हमें शाहिद और करीना को बार-बार देखना है."
'टर्मिनेटर' भारत में

इमेज स्रोत, official poster
हॉलीवुड फ़िल्म 'टर्मिनेटर' के स्टार अर्नाल्ड श्वॉर्ज़नेगर सोमवार को भारत पहुंचे जहाँ उनका स्वागत चेन्नई एअरपोर्ट पर सख़्त सुरक्षा के साथ हुआ.
अर्नाल्ड तमिल फिल्म ‘आई’ के म्यूजिक लॉन्च के लिए भारत आए हैं.
फ़िल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है.
अर्नाल्ड इस समारोह पर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से भी मिले. जिसके बाद उनकी मीटिंग साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ होनी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












