कौन हैं शाहरूख़ की नई नायिका?

इमेज स्रोत, bbc
'बर्फ़ी' फ़िल्म से चर्चा में आई इलियाना डि क्रूज़ की शुरुआत बॉलीवुड में बेशक़ धीमी रही हो पर ख़बरों के मुताबिक़ अब उन्हें एक बड़ा रोल हाथ लगा है.
शाहरुख़ की फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ के बाद आने वाली फिल्म ‘फ़ैन’ में इलियाना डि क्रूज़ को लिए जाने की रिपोर्ट है.
फ़ैन का निर्देशन करेंगे ‘बैंड बाजा बारात’ बनाने वाले मनीष शर्मा.
‘फ़ैन’ की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक सुपरस्टार की ‘फ़ैन’ हैं.
इस रोल के लिए कई अभिनेत्रियों से बात हुई पर आख़िर में इलियाना को शाहरुख़ ख़ान के साथ फिल्म में लेने का फ़ैसला किया गया है.
प्रियंका को 11 करोड़ का ऑफर?

इमेज स्रोत, Hoture
फ़िल्म ‘मैरीकोम’ के बाद प्रियंका के पास विज्ञापनों के कई ऑफर आ रहें हैं.
हाल ही में एक बड़ी कंपनी ने प्रियंका के साथ 2 विज्ञापन फिल्में साइन करने का प्रस्ताव रखा.
फ़िलहाल प्रियंका ने इन विज्ञापनों के लिए हामी भरी है या नहीं ये साफ़ नहीं हो पाया है. रिपोर्टों के हिसाब से वो अभी इन पर विचार कर रही हैं.
दीपिका-सोनम का दोस्ताना बरक़रार

दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर के बीच कई बार 'कैट-फ़ाइट' सुनने में आई है.
एक समय पर ये दोनों ही अभिनेत्रियां रणबीर कपूर की काफी नज़दीकी दोस्त कही जातीं थी.
करण जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करन' पर दोनों ने मिलकर रणबीर कपूर की खिंचाई भी की थी.
उसके बाद से इन दोनों में फ़ासले बढ़ने की ख़बरें आने लगीं पर अब दूरियां कम हो रही हैं.
हाल ही में फ़िल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई जहाँ सोनम को बुलाया गया.
फ़िल्म के बाद दीपिका और सोनम को बातें करते हुए देखा गया. दोनों एक दूसरे के गले भी मिलीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












