शाइनी आहूजा की बड़े पर्दे पर वापसी

'वो लम्हे'

इमेज स्रोत, Bhatt Films

अपनी नौकरानी से बलात्कार का आरोप झेल रहे अभिनेता शाइनी आहूजा की लंबे समय बाद बड़े परदे पर वापसी होने वाली है.

वो अनीस बज़्मी की फ़िल्म 'वेलकम बैक' में अहम किरदार निभाएंगे. उन्हें डॉन बने नसीरुद्दीन शाह के बेटे का रोल मिला है.

शाइनी पर साल 2009 में उनके घर काम करने वाली नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया था जिसके बाद साल 2011 में एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें सात साल की सज़ा सुनाई थी.

उसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक अपील पर उन्हें ज़मानत दी थी. शाइनी को इस आरोप के बाद फ़िल्मों में कोई प्रस्ताव नहीं मिल रहे थे.

सनी-तुषार की सेक्स कॉमेडी

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, Shootout At Wadala

सनी लियोनी जल्द ही तुषार कपूर के साथ एक सेक्स कॉमेडी में नज़र आएंगी जिसका नाम है 'मस्तीज़ादे'.

तुषार पहले भी 'क्या कूल हैं हम' और इसके सीक्वल में काम कर चुके हैं जो सेक्स कॉमेडी फ़िल्में थीं.

सनी लियोनी ने तुषार के साथ फ़िल्म 'शूटआउट एट वडाला' में एक आइटम सॉन्ग किया था और तभी तुषार ने उनके साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर की थी.

धोनी पर फ़िल्म को 'ना' ?

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर फ़िल्म बनाने की योजना खटाई में पड़ गई है.

दरअसल फ़िल्मकार नीरज पांडेय ने बड़े ज़ोर-शोर से फ़िल्म बनाने का ऐलान किया और कथित तौर पर इसके राइट्स ऊंची क़ीमत में बेच भी दिए.

लेकिन ख़बरों के मुताबिक़ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ट (बीसीसीआई) ने साफ़ कर दिया है कि धोनी पर तब तक फ़िल्म नहीं बनाई जा सकती जब तक कि वो पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ना ले लें.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>