'मर्दानी' पर भारी पड़ी 'मेरी कॉम'

इमेज स्रोत, viacom
प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म 'मेरी कॉम' ने रानी मुखर्जी की फ़िल्म 'मर्दानी' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
जहाँ 'मर्दानी' ने अपने पहले वीकेंड में 14 करोड़ रुपए कमाए थे वहीँ 'मेरी कॉम' ने 17 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
हालांकि इन दोनों ही फ़िल्मों को महाराष्ट्र समेत भारत के विभिन्न राज्यों में 'टैक्स फ़्री' करार किया गया था लेकिन मुंबई के कई सिनेमाघरों में 'मेरी कॉम' के टिकट अब भी पुराने महंगे दामों में बेचे जाने की ख़बरें हैं.
ख़बरों के अनुसार सिनेमाघर टिकट के दामों को बढ़ा कर उन पर छूट दे रहे हैं जिससे इसका फ़ायदा दर्शकों को नहीं मिल पा रहा है.
दो-दो सनी लियोनी?
सनी लियोनी अब तुषार कपूर और वीर दास के साथ एक एडल्ट कॉमेडी में दिखने वाली हैं.
इस फ़िल्म की ख़ास बात है फ़िल्म में सनी का डबल रोल.

इमेज स्रोत, Bhatt Films
सनी का कहना है, "मैंने आजतक ऐसी एडल्ट कॉमेडी फ़िल्म नहीं की जिसमे मेरा डबल रोल हो और मैं इस रोल के लिए काफ़ी उत्साहित हूं."
'मस्तीज़ादे' नाम से बन रही इस फ़िल्म में सनी के दो किरदारों का नाम 'लैला लेले' और 'लिली लेले' रखा गया है.
कश्मीर के लिए बॉलीवुड की दुआएं

भयानक बाढ़ से बेहाल जम्मू-कश्मीर के लिए बॉलीवुड भी दुआएं मांग रहा है.
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "भारतीय सेना कश्मीर में लोगों की मदद के लिए अच्छा काम कर रही है."
इम्तियाज़ अली ने लिखा, "कश्मीर के लोग काफ़ी साहसी हैं और वो जल्द ही इस आपदा से बाहर आएंगे."
वहीं शाहरुख़ ने भी ट्वीट किया, "मेरी दुआएं और उम्मीदें कश्मीर के लोगों के साथ हैं. वहां सब जल्द से जल्द ठीक हो जाए."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












